BSNL अपने यूजर्स को मोबाइल और ब्रॉडबैंड के ऑफर्स को देने के लिए कई बार सफलता हासिल कर चुका है, ऐसा भी कह सकते हैं कि अपने यूजर्स को लुभावने ऑफर्स देने में कंपनी सक्षम है। कंपनी ने कहीं न कहीं अपने प्लान्स के दम पर जियो को भी कड़ी टक्कर दी है। अभी तक कंपनी की ओर से हर ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ Rs 1,199 का एक मोबाइल कनेक्शन ऑफर किया जा रहा है।
हालाँकि अब कंपनी ने अपने इस प्लान को बदला है, और इसमें मिलने वाले ऑफर्स को भी ज्यादा कर दिया है। अब इस प्लान को BSNL Family Plan का नाम दिया जा रहा है। इस प्लान की कीमत अभी भी Rs 1,199 ही है, और इसे भारत भर के सभी BSNL सर्कलों में उपलब्ध करा दिया गया है।
इस प्लान में कंपनी की ओर से 30GB डाटा दिया जा रहा है, इसके अलावा इस प्लान की ब्रॉडबैंड स्पीड 10Mbps है। जैसे यह 30GB की FUP लिमिट को आप पूरा कर लेते हैं तो इसके बाद भी अनलिमिटेड डाउनलोडिंग कर सकते हैं। हालाँकि आप ऐसा कर तो सकते हैं, लेकिन इसके लिए स्पीड घटकर 2Mbps ही रह जाने वाली है। हालाँकि इस प्लान की ख़ास बात यह है कि आप इसे तीन अलग अलग BSNL प्रीपेड कनेक्शन्स में बदल सकते हैं। इसका मतलब है कि इसके 1GB डाटा को आप अलग अलग तीन नंबरों में डिवाइड कर सकते हैं।
अर्थात् ऐसा भी कहा जा सकता है कि इस प्लान में आपको अलग अलग तीन नंबर तो चला सकते ही हैं, इसके साथ ही इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है, इसमें रोमिंग भी शामिल है। हालाँकि इस प्लान में डेली डाटा लिमिट ख़त्म होने के बाद स्पीड घटकर 40Kbps ही रह जाने वाली है। हालाँकि इतना ही नहीं इस प्लान में आपको फ्री कॉलर रिंग बैक टोन्स भी तीन अलग अलग सिम पर मिलने वाली है।
अभी हाल ही में कंपनी की ओर से वर्ल्ड टेलीकॉम डे के मौके पर डाटा सुनामी पैक को लॉन्च किया था, इस प्लान की कीमत Rs 98 थी, और इसमें आपको 1.5GB डेली डाटा मिल रहा था, हालाँकि इस पैक की वैधता पूरे 26 दिनों की थी। इसका मतलब है कि आपको इस वैधता के लिए पूरा 39GB डाटा मिल रहा था।