BSNL की ओर से एक नए प्लान के तौर पर इसका लॉन्ग टर्म प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया गया है, इस प्लान को Rs 997 की कीमत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इस प्लान में आपको 3GB डेली डाटा भी मिल रहा है। साथ ही आपको इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स भी मिल रही हैं, साथ ही इस प्लान की वैलिडिटी की बात करें तो आपको यह 180 दिनों की वैधता के साथ मिल रहा है। हालाँकि इस प्लान की सेवाएं यहीं पर ही ख़त्म नहीं होती हैं, आपको इस प्लान के साथ SMS की सुविधा भी मिल रही है।
इस लॉन्ग टर्म प्लान की सीधी टक्कर एयरटेल के Rs 998 की कीमत में आने वाले प्रीपेड प्लान और वोडाफोन की ओर से Rs 999 की कीमत में आने वाले प्रीपेड प्लान से होने वाली है। इसके अलावा जियो के पास भी एक 90 दिनों की वैधता वाला प्लान है। लेकिन BSNL ने अपने इस प्लान के साथ वैधता को 180 दिनों यानी दोगुना कर दिया है।
अगर हम इस प्लान में मिलने वाली कॉलिंग की सुविधा की बात करें तो आपको बता देते हैं कि आपको इस प्लान में यानी BSNL के Rs 997 की कीमत में आने वाले प्रीपेड प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जा रही है। इस प्लान में दिल्ली और मुंबई सर्कल भी शामिल हैं, आमतौर पर BSNL की ओर से इन सर्कलों को अपने प्लान्स की पहुँच से हटा दिया जाता है, लेकिन इस प्लान में मुंबई और दिल्ली में भी कॉलिंग को फ्री किया गया है। इन सर्कलों में आपको FUP लिमिट के साथ 250 मिनुत प्रतिदिन के हिसाब से कॉलिंग की सुविधा मिल रही है।
इसके अलावा इस प्लान में आपको 3GB डेली डाटा भी मिल रहा है, जो कंपनी के अनुसार आपको हाई-स्पीड के साथ मिल रहा है, हालाँकि डाटा की FUP लिमिट के ख़त्म हो जाने के बाद आपको 80Kbps की ही स्पीड मिलने वाली है। साथ ही आपको 180 दिनों की वैलिडिटी भी इस प्लान के साथ मिल रही है, और सबसे बड़ी बात यह है कि आपको इस पूरी वैधता के लिए रोजाना की दर से 100 SMS भी दिए जा रहे हैं, इसका मतलब है कि आपको इस प्लान के क्साथ 1800 SMS भी फ्री में दिए जा रहे हैं। BSNL की ओर से इस प्लान के साथ 2 महीने के लिए PRBT बेनिफिट भी दिए जा रहे हैं। यह प्रीपेड प्लान भारत के सभी सर्कलों में 10 नवम्बर से मिलना शुरू हो गया है।