हाल ही में भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने अपने यूज़र्स के लिए एक नया प्लान निकाला है। ये है BSNL का Foreigner Plan जिसमें यूज़र्स को 30 दिन यानी पूरे एक महीने की वैलिडिटी के साथ रोज़ाना 1GB डाटा दिया जा रहा है। आपको बता दें कि डाटा लिमिट खत्म होने के बाद यूज़र्स को 40 Kbps speed पर डाटा उपलब्ध होगा। कंपनी की तरफ से इस प्लान को आज से शुरू किया गया है। BSNL के इस नए प्लान की कीमत 389 रुपये है। इतना ही नहीं, बीएसएनएल अपने यूज़र्स को इसके साथ ही रोज़ाना 100 SMS भी उपलब्ध करा रहा है।
Telecom Talk की रिपोर्ट्स की मानें तो सौंपने ने इस प्लान को फिलहाल तमिलनाडु और चेन्नई सर्किल के लिए ही शुरू किया है। बाद में इसे और दूसरे सर्किल के लिए भी पेश किए जाने की उम्मीद है। इसे पहले एयरटेल, वोडाफोन इंडिया और रिलायंस जियो ने भी कई प्लान्स लॉन्च किये हैं और इसी रेस में बाकी टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए ही बीएसएनएल ने यह प्लान उतारा है।
BSNL ने अपनी VoLTE सर्विस को भी इससे पहले गुजरात सर्किल में शुरू किया था और लिमिटेड स्पेक्ट्रम के साथ कंपनी अपनी 4G सर्विस को देश के उन सभी बड़े सर्किल में टेस्ट कर रही है, जहां कंपनी पहले से अपना नेटवर्क दे रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएसएनएल कंपनी सरकार द्वारा अगले क्वॉर्टर तक VoLTE सर्विस का स्पेक्ट्रम मिलते ही इस सर्विस का पब्लिक रोल-आउट शुरू कर देगी।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!