अगर आप बीएसएनएल लैंडलाइन उपभोक्ता हैं, तो आपके लिए बीएसएनएल द्वारा की गई नई घोषणा काफी काफी अहम् और लाभदायक हो सकती है. बीएसएनएल कंपनी ने यह घोषणा की है कि वह अगले महीने से रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक सभी नेटवर्क्स पर फ्री में कॉल करने की सुविधा देने वाली है. इसका मतलब यह है कि अब आप बीएसएनएल की लैंडलाइन से किसी भी किसी भी दूसरे टेलीकॉम आपरेटर के फोन पर मुफ्त में पूरी रात बात कर सकते हैं. सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अपनी इस नई स्ट्रेटजी के जरिए एक बार फिर से अपने लैंडलाइन बिजनेस में इजाफा करना चाहती है, और उसका लक्ष्य यह भी है कि उसे एक बड़ा उपभोक्ता वर्ग मिल सके.
गौरतलब है कि बीएसएनएल भारतीय बाज़ार में सबसे आगे है, यह नई स्कीम कंपनी द्वारा तब इस्तेमाल में आई गई जब 162,556 लैंडलाइन ग्राहकों ने कम्पनी का साथ फरवरी माह में छोड़ दिया.
हाल में आये ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, कम्पनी ने फरवरी के माह में बहुत सारे ग्राहकों को खो दिया है और बहुत पिछड़ गई है, जबकि एयरटेल ने अब सबसे ऊपर आ गई है.
बीएसएनएल के द्वारा कहा गया है कि, “हम अपने लैंडलाइन पर रत के समय अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग देने वाले हैं. ये फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग हर एक दूसरे मोबाइल ऑपरेटर पर कर सकते हैं. यह सर्विस 1 मई से लागू हो जायेगी.”
मार्च में, बीएसएनएल ने अपने आठवें चरण की घोषणा करते हुए कहा था कि इससे 3G के दामों में आधी 50 फीसदी की कटौती हो जाएगी. कंपनी अभी अपने सांतवें चरण पर काम कर रही है, जो जून से व्यवहार में आना आरम्भ हो जायेगी. और कंपनी अपने अगले चरण में अगले साल के अंत तक 2,500 शहरों में वाई-फाई हॉटस्पॉट बनाने की तैयारी कर रही है.
बीएसएनएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपम श्रीवास्तव के अनुसार, “हम अपने आठवें चरण के अनुपात में 3G के दामों में 50 फीसदी की कमी करने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने बताया भी कहा कि कंपनी के पास लैंडलाइन के लिए पूरे देश में तैयार इंफ्रास्ट्रक्चर है. ऐसे में हमारे लिए यह कदम काफी कारगर साबित हो सकता है.”
सोर्स: ईटी