अगर हम BSNL की चर्चा करें तो ब्रॉडबैंड सेगमेंट में इसे सबसे आगे और सबसे अच्छी टेलीकॉम कंपनी के रूप में देखा जाता है। सबसे बड़े वायर्ड ब्रॉडबैंड नेटवर्क ने अब अपने चार नए नॉन-FTTH प्लान्स की घोषणा कर दी है, इनकी शुरुआत Rs 99 से होती है, और इनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह डेली डाटा लाभ के साथ लॉन्च किये गए हैं। इसके अलावा टेलीकॉम कंपनियों की ओर से इन दिनों कई अनलिमिटेड प्रीपेड कॉम्बो भी लॉन्च किये गए हैं।
BSNL ने जो चार प्लान लॉन्च किये हैं, उनकी शुरूआती कीमत Rs 99 है, इसके अलावा दूसरा प्लान Rs 199, तीसरा प्लान Rs 299 और आखिरी प्लान Rs 399 BBG ULD Combo ब्रॉडबैंड के प्लान के रूप में लॉन्च किया गया है, इन प्लान में आपको 45GB से 600GB तक का डाटा लाभ होने वाला है। इसके अलावा इन चारों ही प्लान्स में आपको 20Mbps डाटा स्पीड के साथ मिल रहे हैं, हालाँकि FUP लिमिट के पूरा होने जाने के बाद यह स्पीड 1Mbps रह जाती है।
इन प्लान में आपको मात्र डाटा का लाभ ही नहीं मिल रहा है, इसके अलावा कंपनी की ओर से आपको इन सभी प्लान्स के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का ऑफर भी मिल रहा है, जो आप किसी भी नेटवर्क पर कर सकते हैं। इसके अलावा यह भी देखने योग्य बात है कि इन प्लान्स को पैन-इंडिया आधार पर लॉन्च किया गया है। हालाँकि इन प्लान्स की वैधता इनके लॉन्च के समय से मात्र 90 दिनों की ही रहने वाली है। इसके अलावा यह प्लान कंपनी की ओर से कहा गया है कि अंडमान और निकोबार सर्कल में काम नहीं करने वाला है। अगर इन प्लान्स की चर्चा अलग अलग की जाए तो इनमें आपको कुछ ऐसे लाभ मिल रहे हैं।
सबसे पहले सबसे छोटे प्लान की चर्चा करते हैं। यह प्लान आपको महज Rs 99 की कीमत में मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको 1।5GB डाटा 20Mbps की स्पीड के साथ मिलेगा, इसके अलावा जैसे ही आप FUP लिमिट को पूरा कर लेते हैं तो आपको यह स्पीड 1Mbps की रह जाती है।
इस लिस्ट में दूसरा प्लान यह है। इसकी कीमत Rs 199 है। इस प्लान में आपको 150GB डाटा मिल रहा है, जिसे 5GB डाटा प्रतिदिन और 20Mbps की स्पीड में बाँट दिया गया है, इसके अलावा स्पीड लिमिट के पूरा हो जाने के बाद यह मात्र 1Mbps ही रह जाती है।
इस लिस्ट में आखिरी प्लान 300GB और 600GB की लिमिट के साथ आते हैं, और इनकी कीमत क्रमश: 299 और Rs 399 है। इन प्लान्स की स्पीड भी उतनी ही है लेकिन इनमें आपको क्रमश: 10GB और 20GB डाटा प्रतिदिन मिल रहा है।