BSNL की ओर से चार नए प्लान्स को लॉन्च किया गया है, इनमें Rs 99, Rs 199, Rs 229, और Rs 399 वाले प्लान्स हैं। BSNL के इन प्लान्स में आपको 600GB तक प्रति महीने डाटा लाभ मिल रहा है।
जियो गीगाफाइबर के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है, इसका मतलब है कि इसका लॉन्च करीब ही है, आपको बता दें कि इस सेवा को जल्द ही लॉन्च कर दिया जाने वाला है। हालाँकि अभी यह लॉन्च के कुछ दूर है, लेकिन BSNL ने अभी से ही कमर कस ली है। आपको बता दें कि BSNL ने अपने कुछ नए डेली लिमिट वाले ब्रॉडबैंड प्लान मात्र Rs 99 की शुरूआती कीमत में लॉन्च कर दिये हैं।
BSNL की ओर से चार नए प्लान्स को लॉन्च किया गया है, इनमें Rs 99, Rs 199, Rs 229, और Rs 399 वाले प्लान्स हैं। BSNL के इन प्लान्स में आपको 600GB तक प्रति महीने डाटा लाभ मिल रहा है।
अगर हम BSNL के इन प्लान्स के बारे में चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि कंपनी ने इन प्लान्स की FUP लिमिट 1Mbps की रखी है, इसका अलावा आपको 20Mbps की स्पीड मिल रही है। हालाँकि आपको Rs 99 वाले प्लान में सबसे कम लाभ मिल रहे हैं। इसके अलावा Rs 399 वाले प्लान में आपको सबसे ज्यादा और बेहतर FUP लिमिट मिल रही है।
इसके अलावा इन प्लान्स में आपको अनलिमिटेड कॉल्स मिल रही हैं। साथ ही आपको यह भी बता देते हैं कि BSNL के इन प्लान्स को आपको प्रमोशनल तौर पर दिया जा रहा है, इसका मतलब है कि यह मात्र 90 दिनों बाद ही एक्सपायर हो जाने वाले हैं। साथ ही अगर आप अंडमान और निकोबार टेलीकॉम सर्कल में रहते हैं, तो यह प्लान्स आपके लिए वैसे ही काम करने वाले नहीं हैं।