बीएसएनएल (BSNL) का यह खास टैरिफ वाउचर (STV) प्लान 1498 रुपये का है
बीएसएनएल (BSNL) का वार्षिक डेटा प्लान (Annual Data Plan) 23 अगस्त 2021 से उपलब्ध होगा
बीएसएनएल के 1498 रुपये वाले सालाना डेटा प्लान की वैलिडिटी 365 दिन यानी 1 साल की होगी
सरकारी टेलीकॉम कंपनी (Telecom Company) बीएसएनएल (BSL) ने एक शानदार प्लान (Plan) लॉन्च किया है। यह बीएसएनएल (BSNL) का नया प्रीपेड अनलिमिटेड एनुअल डेटा प्लान (Prepaid Annual Data Unlimited Plan) है। बीएसएनएल (BSNL) का यह खास टैरिफ वाउचर (Tariff Voucher) (एसटीवी) प्लान (Plan) 1498 रुपये का है। यह प्लान (Plan) देश भर में कंपनी के सभी प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों (Prepaid Mobile Users) के लिए लाया गया है। केरल टेलीकॉम की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। बीएसएनएल (BSNL) का 1498 रुपये का सालाना डेटा प्लान 23 अगस्त 2021 से उपलब्ध होगा। यह भी पढ़ें: Jio का तगड़ा ऑफ़र: केवल 299 रुपये में मिलेगा 399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान, देखें क्या करना होगा
1498 रुपये वाला BSNL Plan (एक साल के लाभ ऑफर करता है)
बीएसएनएल (BSNL) के 1498 रुपये वाले सालाना डेटा प्लान (validity) की वैलिडिटी 365 दिन यानी 1 साल की होगी। बीएसएनएल (BSNl) के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा (BSNL Unlimited Data) की सुविधा मिलेगी। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के इस प्लान में ग्राहकों को लिमिट खत्म होने के बाद रोजाना 2GB डेटा, 40kbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। बीएसएनएल का कम लागत वाला वार्षिक डेटा प्लान वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लास के लिए बहुत उपयोगी है। यह भी पढ़ें: ज्यादा नहीं कम कीमत में प्रीमियम फोन की फील देने वाले स्मार्टफोंस, देखें प्राइस व स्पेसिफिकेशन्स
सभी प्रीपेड स्पेशल टैरिफ वाउचर पर मिलेगी वैलिडिटी (BSNL लाया खास ऑफर)
साथ ही, बीएसएनएल ग्राहक (BSNL Users) अब केवल 49 रुपये और उससे अधिक से शुरू होने वाले सभी प्रीपेड स्पेशल टैरिफ वाउचर में वैधता (Validity) प्राप्त कर सकते हैं। इसका मतलब यह है कि बीएसएनएल (BSNL) ग्राहकों को योजना की वैधता के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है अगर उनके प्रीपेड मोबाइल नंबर (Prepaid Mobile Number) पर एक activated विशेष टैरिफ वाउचर है। स्पेशल टैरिफ वाउचर (एसटीवी) के सक्रिय होने के साथ, वैधता बिना किसी अतिरिक्त लागत के अपने आप बढ़ जाती है। यह भी पढ़ें:अगस्त के महीने में भारत में आ रहे हैं ये सभी नए स्मार्टफोन, एक नजर पूरी लिस्ट पर