BSNL ने दो नए लॉन्ग-टर्म प्लान्स पेश कर दिए हैं और ये दो नए प्रीपेड प्लान्स Reliance Jio, Airtel और Vodafone के Rs 1,699 वाले प्लान्स को टक्कर देंगे। BSNL के दोनों प्लान्स Rs 1,399 और Rs 1,001 की कीमत में आए हैं और 270 दिनों की वैधता ऑफर करते हैं।
जैसा कि बताया गया है कि प्लान की अवधि 270 दिनों के लिए है और इस बीच यूज़र्स को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल्स का लाभ मिलेगा और इसमें कोई FUP लिमिट भी नहीं रखी गई है। हालांकि, यह लाभ मुंबई और दिल्ली सर्किल में उपलब्ध नहीं होगा क्योंकि यहां बीएसएनएल ऑपरेट नहीं करता है। यूज़र्स को हर रोज़ 50 SMS और 1.5GB 3G डाटा का भी लाभ मिलेगा। इसका मतलब है कुल अवधि के लिए यूज़र्स 405GB डाटा तक डाउनलोड कर सकते हैं।
कम्पनी ने दूसरा प्लान Rs 1,001 का रखा है जो अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल्स और SMS के साथ आता है। इस प्लान में यूज़र्स को कुल वैधता के लिए केवल 9GB डाटा मिलता है और यूज़र्स केवल 750 लोकल और नेशनल SMS का उपयोग कर सकते हैं।
दोनों प्लान्स 90 दिनों के प्रमोशनल पीरियड के तहत 25 जुलाई से लागू हो चुका है। इसका मतलब है आप 25 अक्टूबर से पहले इस प्लान के बेनिफिट्स पा सकते हैं। TelecomTalk की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों प्लान्स आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल में उपलब्ध हैं और अन्य सर्किल्स में इन प्लान्स के आने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
BSNL ने हाल ही में अपना नया स्टार मेम्बरशिप प्लान भी पेश किया है जो Rs 498 में आया है और प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल्स, 30GB डाटा और 100 SMS मिलते हैं और प्लान की वैधता 365 दिन है। कॉल्स और डाटा बेनिफिट केवल 30 दिन के लिए मान्य है और इसके बाद आपको रेगुलर रिचार्ज करने होंगे। BSNL आगामी रिचार्ज पर भी कुछ डिस्काउंट ऑफर करेगा।