BSNL के नए पोस्टपेड प्लान्स हुए लॉन्च, ये हैं खूबियाँ

BSNL के नए पोस्टपेड प्लान्स हुए लॉन्च, ये हैं खूबियाँ
HIGHLIGHTS

BSNL ने अपने नए पोस्टपेड प्लान्स को लॉन्च कर दिया है, ये पोस्टपेड प्लान्स Rs 199, Rs 798 और Rs 999 में लॉन्च किये गए हैं

आपको बता देते हैं कि इन प्लान्स में आपको डेटा रोलऑवर और ऐड-ऑन बेनेफिट्स मिल रहे हैं

हालाँकि इतना ही नहीं BSNL की ओर से दो नए ऐडऑन प्लान्स भी पेश किये हैं, जो Rs 150 और Rs 250 की कीमत में क्रमश: 40GB और 70GB हाई-स्पीड फ्री डाटा के साथ आते हैं

BSNL की ओर से तीन नए पोस्टपेड प्लान्स को लॉन्च कर दिया है, आपको बता देते है कि इन सभी प्लान्स को भारत भर में उपलब्ध भी करा दिया गया है। आपको बता देते है कि ये प्लान्स यानी BSNL के नए पोस्टपेड प्लान्स Rs 199, Rs 798 aur Rs 999 की कीमत में लॉन्च किये गए हैं। हालाँकि इसके अलावा कंपनी की ओर से उसके कुछ पोस्टपेड प्लान्स को वापिस भी कर लिया गया है, इन प्लान्स में Rs 99, Rs 225, Rs 325, Rs 799 और Rs 1125 की कीमत में आने वाले प्लान्स हैं। 

Rs 199 की कीमत में आने वाला पोस्टपेड प्लान 

अगर हम इस प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि यह एक पॉकेट फ्रेंडली पोस्टपेड प्लान है, इसे मात्र Rs 199 की कीमत में लॉन्च किया गया है, हालाँकि इसके अलावा आपको बता देते हैकि कंपनी ने अपने Rs 99 की कीमत में आने वाले पोस्टपेड प्लान को बंद भी कर दिया है। इस बीएसएनएल प्लान में आपको अनलिमिटेड ऑन-नेट वॉयस कॉलिंग मिल रही है, इसके अलावा आपको 300 मिनट की ऑफ-नेट कॉलिंग भी इस प्लान में मिल रही है, इस कॉलिंग में MTNL और मुंबई के अलावा दिल्ली सर्कल भी आता है। हालाँकि इसके अलावा इस पोस्टपेड प्लान में आपको 25GB हाई-स्पीड डाटा मिल रहा है, इसके अलावा आपको 75GB तक डाटा रोलऑवर की सुविधा भी मिल रही है। इसके अलावा इस प्लान में आपको 100 SMS भी फ्री मिल रहे हैं। 

Rs 798 की कीमत में आने वाला पोस्टपेड बीएसएनएल प्लान 

इस BSNL पोस्टपेड प्लान में आपको 50GB हाई-स्पीड मिलता है, इसके अलावा आपको इसमें 150GB तक डाटा रोलऑवर की सुविधा मिलती है। हालाँकि अगर आप डाटा की रीच को पूरा कर लेते हैं तो आपको एक GB के लिए Rs 10.24 चार्ज किया जाने वाला है। इस प्लान में आपको हर दिन 100 SMS भी मिल रहे हैं। इसके अलावा आपको 2 फैमिली कनेक्शन इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ मिल रहे हैं। 

Rs 999 की कीमत में आने वाला धांसू बीएसएनएल पोस्टपेड प्लान 

इस पोस्टपेड प्लान में 225GB तक डाटा रोलओवर के साथ 75GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स से 10.24 रुपये प्रति जीबी चार्ज लिया जाएगा। यह पोस्टपेड प्लान MTNL नेटवर्क में मुंबई और दिल्ली सहित प्रति दिन 100 एसएमएस प्रदान करता है। इस प्लान में  प्रत्येक अलग फैमिली कनेक्शन के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 75 जीबी डेटा और प्रति दिन 100 एसएमएस के साथ 3 फैमिली कनेक्शन मिलते हैं।

अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा प्रतिदिन 250 मिनट की सीमा के साथ आती है जिसके बाद ग्राहक से बेस प्लान टैरिफ पर शुल्क लिया जाएगा। बीएसएनएल ने 99 रुपये, 225 रुपये, 325 रुपये, 799 रुपये और 1125 रुपये के पोस्टपेड प्लान भी वापस ले लिए गए हैं। इन प्लान के मौजूदा ग्राहक अगली सूचना तक प्लान्स में बने रहेंगे लेकिन इन प्लान्स के नए कनेक्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। वर्तमान में, बीएसएनएल छह पोस्टपेड प्लान पेश कर रहा है, जिनकी कीमत 199 रुपये, 399 रुपये, 525 रुपये, 798 रुपये, 999 रुपये और 1525 रुपये है।

BSNL के अधिक प्रीपेड प्लांस के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo