भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL ने नए प्लान्स लॉन्च किए हैं। पिछले कुछ समय में हम बीएसएनएल ने कई प्लान्स और ऑफर्स पेश किए हैं जिसमें प्रतिदिन मिलने वाला अतिरिक्त 2.21GB डाटा, Abhinandan Rs 151 प्लान, नया ब्रॉडबैंड प्लान्स फ्री हॉट्स्टार सब्सक्रिप्शन के साथ शामिल है। अब कम्पनी ने नया डाटा STV प्लान पेश कर दिया है जिसकी कीमत Rs 1,345 रखी गई है।
STV 1345 के बेनिफिट की बात करें तो यह BSNL का हाई एंड STV है। Rs 1,345 के रिचार्ज में यूज़र्स एक साल के लिए इसमें आने वाले बेनेफिट्स का लाभ पा सकते हैं। बीएसएनएल के Rs 1,345 के रिचार्ज में प्रतिदिन 1.5GB डाटा, और अतिरिक्त 10GB डाटा देता है और इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है। यह एक डाटा प्लान है इसलिए यूज़र्स को कॉल्स या SMS का लाभ नहीं मिलेगा। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL ने यह भी खुलासा किया है कि यह डाटा रिचार्ज 9 सितम्बर 2019 तक लाइव रहेगा, क्योंकि यह कम्पनी की ओर से एक प्रमोशनल ऑफर है। ध्यान देना होगा कि यह प्लान केरल सर्किल में BSNL के प्रीपेड यूज़र्स के लिए है।
आपको बता दें कि Telecom Talk ने सबसे पहले ही इस 151 prepaid recharge plan की खबर दी जिसके बाद Gadgets 360 ने उसकी पुष्टि की। ख़ास बात यह है कि इस Abhinandan-151 प्रीपेड प्लान के बेनिफिट्स तो केवल 24 दिनों के लिए वैध रहेंगे लेकिन इस प्लान की वैधता 180 दिनों की है।
BSNL Abhinandan-151 प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल की सुविधा यूज़र्स को मिलती है। प्लान में कॉलिंग बेनिफिट का लाभ दिल्ली और मुंबई सर्किल के यूज़र्स को भी मिलेगा। साथ ही रोज़ाना 1 जीबी डाटा भी दिया जा रहा है। मैसेजिंग के लिए रोज़ाना 100 SMS भी यूज़र्स को मिलेंगे।
नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें।