भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL ने एक नया प्रीपेड स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) पेश कर दिया है जो लंबी अवधि और डाटा बेनिफ़िट के साथ आया है। कंपनी ने Rs 1498 का प्रीपैड प्लान पेश किया है जिसकी अवधि 365 दिन है।
BSNL का Rs 1498 वाला डाटा STV प्लान 91GB डाटा ऑफर करता है और इसे पूरी 365 दिन की अवधि के लिए उपयोग किया जा सकता है। यह प्लान ऐसे लोगों के लिए है जो लंबी अवधि के लिए डाटा का उपयोग करना चाहते हैं लेकिन बार-बार रीचार्ज के झमेले में नहीं पड़ना चाहते हैं। प्लान में कोई वॉयस कॉल और SMS बेनिफ़िट नहीं मिलता है।
इसके अलावा, कंपनी ने ऐलान किया है कि कंपनी अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए गूगल होम मिनी और नेस्ट मिनी उपलब्ध करा रहा है। ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत Rs 799 है और यह दाम एक महीने के लिए है और इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग तथा डाटा बेनिफ़िट शामिल है। यह ऑफर मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए है।
इसी बीच BSNL ने Rs 786, Rs 2399 और Rs 699 के प्रीपैड प्लान को पेश किया है। BSNL ने अपने Work@Home ब्रॉडबैंड प्लान की अवधि को एक बार फिर 20 जून तक बढ़ा दिया है। इस प्लान में प्रतिदिन 5GB डाटा मिलता है और इसकी स्पीड 10Mbps रहती है। एक दिन में 5GB डाटा खत्म होने के बाद स्पीड कम हो कर 1 Mbps हो जाती है।
Rs 786 के प्लान को ईद-उल-फित्र के लिए लॉन्च किया गया है और इसकी अवधि 90 दिन की है। प्लान में 786 का टॉकटाइम और 30GB डाटा मिलता है।
BSNL के Rs 699 वाले प्रीपैड रीचार्ज की बात करें तो यह एक सेमी-एनुअल प्लान है और इसकी अवधि 180 दिन है। प्लान में प्रतिदिन 500MB डाटा, प्रतिदिन 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल्स मिलती हैं।
आखिर में बात करें Rs 2399 की तो इस प्रीपैड प्लान में 600 दिन की वैधता मिलती है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और 60 दिन के लिए BSNL Tunes का लाभ मिलता है। इस प्लान में कोई डाटा बेनिफ़िट शामिल नहीं है।
BSNL के अधिक रीचार्ज प्लान के बारे में यहाँ जानें।