टेलिकॉम प्रदाता BSNL ने एक नया prepaid प्लान पेश किया है जो Rs 247 में 30 दिन की वैधता ऑफर करता है। यह नया STV 247 एक अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान है जो प्रतिदिन 3GB डाटा के साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स भी देता है। इस plan के बेनिफिट वैसे तो Rs 186/Rs 187 में आने वाले प्लान्स मिलते हैं लेकिन यहां आपको दो दिन की अधिक वैधता मिल रही है। Rs 186 के प्लान में प्रतिदिन 3GB डाटा, 250 वॉयस मिनट प्रतिदिन और प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलता है और इस प्लान की अवधि 28 दिन की है। Rs 247 के नए recharge प्लान पेश करने के अलावा, बीएसएनएल ने अपने Rs 998 और Rs 1,999 के प्रीपेड प्लान्स भी रिवाइज़ किए हैं। Rs 998 के प्रीपेड प्लान में 270 दिन की अवधि मिलती है जबकि Rs 1,999 के प्लान में दो महीने के लिए Eros Now का कॉन्टेंट मिलता है।
Rs 247 के प्लान में Rs 186 या Rs 187 के प्लान्स जैसे लाभ मिलते हैं हालाँकि, इस नए प्लान में दो दिन की अधिक वैधता दी जा रही है। नए प्लान में मुंबई और दिल्ली के रोमिंग एरिया में MTNL के लिए भी वॉयस कॉल्स का लाभ दिया जाएगा। BSNL ने पिछले साल MTNL यूज़र्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग पेश करनी शुरू की थी और STV 247 भी इसका हिस्सा बना है। हालाँकि, प्लान में प्रतिदिन के लिए 250 मिनट की FUP लिमिट मिल रही है।
STV 247 में प्रतिदिन 3GB डाटा मिलेगा और डाटा ख़त्म होने पर 80 Kbps हो जाएगी। प्लान में प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलता है और प्लान की अवधि 30 दिन की है।
STV 247 प्लान के अलावा, अब Rs 1,999 के प्लान में दो महीने के लिए Eros Now का कंटेंट फ्री मिल रहा है। Rs 1,999 का एनुअल recharge प्रतिदिन 3GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान की अवधि 365 दिन की है।
बीएसएनएल ने Rs 998 के प्लान में 30 दिन की वैधता बढ़ा दी है जो कि अब बढ़ कर 270 दिन हो गई है। यह अतिरिक्त वैधता 6 जून 2020 तक रहेगी। Rs 998 के recharge प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा का लाभ मिलता है।