BSNL ने अपने उपभोक्ताओं के लिए BSNL माय ऑफर्स फीचर पेश किया है। इस फीचर को *121# डायल कर के उपयोग किया जा सकता है और यूज़र्स इसके ज़रिए अपने लिए बेस्ट स्पिकल टैरिफ वाउचर्स STV का पता करने में सक्षम होंगे, जो कि यूज़र के उपयोग के आधार पर आएंगे। BSNL ने कहा कि इस फीचर का उपयोग रिटेलर्स भी कर सकते हैं और अपने ग्राहकों की मदद कर सकते हैं। रिटेलर्स को *121*ग्राहक का नंबर# डायल करना होगा। BSNL ने इसी बीच अपने आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना यूज़र्स के लिए स्पेशल रमज़ान ऑफर भी पेश किया है और इस स्पेशल ऑफर के तहत यूज़र्स को Rs 899 का प्रीपेड प्लान केवल Rs 786 में दिया जाएगा।
*121# डायल कर के BSNL सब्सक्राइबर्स अपने लिए बेस्ट ऑफर्स जान सकते हैं और अगर यूज़र्स अधिक सुझाव चाहते हैं तो *121*1# डायल कर सकते हैं जिसके बाद यूज़र्स को उनके सर्किल में उपलब्ध सभी STVs की जानकारी मिलेगी।
BSNL ने कहा कि, “इस योजना का अहम मकसद यूज़र्स को अधिक कुशल वाउचर्स ऑफर कर के बेहतर सुविधा ऑफर करना है।”
इसके अलावा रिटेलर्स अपने ग्राहकों की आसानी के लिए *121*ग्राहक का नंबर# डायल कर के बेस्ट ऑफर्स के बारे में जान सकते हैं।
हाल ही में एक बार फिर BSNL ने 56 रुपये का नया प्लान पेश किया है। इस नए प्लान को लाने के साथ कंपनी ने STV46 को बंद करने की भी घोषणा की है। BSNL ने बताया है कि उसके इस नए 56 रुपये वाले प्लान में यूज़र्स को रोज़ाना 1.5GB डाटा मिलेगा। इसके साथ ही इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की रखी गई है। इस तरह हम यह कह सकते हैं कि कंपनी ने अपने नए प्लान के ज़रिये 'डाटा बेस्ड प्लान' पेश किया है। ख़ास बात आपको बता दें कि अभी इस प्लान का लाभ केवल तमिलनाडु और चेन्नई सर्किल के यूज़र्स को ही मिलेगा।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!