BSNL टेलिकॉम बाज़ार में मौजूद अन्य टेलिकॉम प्रदाताओं को टक्कर देने के लिए लगतार अपने prepaid plans को रिवाइज़ करता रहता है। इनमें से बहुत से प्लान्स प्राइस के मामले में उतने सस्ते नहीं हैं लेकिन बेहतर बेनिफिट ऑफर करते हैं। अब BSNL ने Rs 999 के प्राइस में लम्बी अवधि का प्लान लॉन्च किया है।
TelecomTalk की रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्लान 1 दिसम्बर को लाइव हुआ है और इस प्लान में केवल वॉयस बेनिफिट मिलते हैं, यानी कि आपको SMS या डाटा का लाभ नहीं मिलने वाला है। यूज़र्स प्रतिदिन 250 मिनट वॉयस कॉल्स का लाभ उठा सकते हैं और इन फ्री कॉल्स का उपयोग मुंबई या दिल्ली के सर्किल में यात्रा के दौरान भी किया जा सकता है। रिचार्ज के बाद से इस plan की वैधता 220 दिनों की है। अभी यह प्लान केवल केरल सर्किल में उपलब्ध है। प्लान में दो महीने के लिए फ्री PRBT (कॉलर रिंग बैक टोन) का लाभ भी मिलता है।
BSNL का Rs 1,999 में आने वाला लॉन्ग टर्म प्लान
हाल ही में BSNL ने Rs 1,999 वाले प्लान को दोबारा लॉन्च कर दिया है। इस प्लान को एक बार से इसके बंद होने के बाद कंपनी ने शुरू किया है। अब यूजर्स को 250 मिनट प्रतिदिन की कॉलिंग का लाभ मिलने वाला है, यह लाभ आपको मुंबई और दिल्ली दोनों ही शहरों में भी मिलेगा। अगर हम डाटा बेनिफिट की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको प्रतिदिन 3GB डाटा भी मिल रहा है, हालाँकि इस डाटा के ख़त्म हो जाने के बाद आपको 80Kbps की FUP स्पीड मिलने वाली है। हालाँकि इसके अलावा आपको इस प्लान में PRBT भी मिल रहा है, जो आपको अनलिमिटेड सोंग बदलने की भी आज़ादी देता है। इसके अलावा आपको इस प्लान में सोनीलिव का 365 दिन के लिए सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है, प्लान की वैधता भी इतनी ही है।