भारत संचार निगम लिमिटेड वर्तमान समय में रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए कई नए रास्ते निकाल रहा है। BSNL लगातार अपने टैरिफ प्लान्स को अपडेट कर रहा है और साथ ही जियो, एयरटेल और वोडाफोन को टक्कर देने के लिए नए प्लान्स भी पेश कर रहा है।
अब BSNL ने 75 रूपये का नया प्रीपेड प्लान पेश कर दिया है। इस नए प्लान में 10GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 500 SMS का लाभ मिल रहा है और इस प्लान की वैधता 15 दिनों की है। यूज़र्स इस प्लान की वैधता को 90 या 180 दिनों तक बढ़ा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें अतिरिक्त कीमत चुकानी होगी।
BSNL के 75 रूपये के इस नए प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है लेकिन यह लाभ मुंबई या दिल्ली में उपलब्ध नहीं हैं। इस प्लान में 15 दिनों के लिए यूज़र्स को 10GB डाटा मिल रहा है और साथ ही यूज़र्स 500 SMS का लाभ भी उठा सकते हैं। अभी शुरुआत में इस प्लान को केवल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में पेश किया गया है और जल्द ही अन्य सर्किल में भी इस प्लान को पेश किया जा सकता है। इन दोनों सर्किल में प्लान को BSNL जीविथा प्रीपेड प्लान के नाम से पेश किया गया है।
BSNL के इस नए प्लान की खासियत यह है कि यूज़र्स इसकी वैधता को बढ़ा सकते हैं। वैधता को बढ़ाने के लिए BSNL यूज़र्स को कम से कम 98 रूपये तक का STV रिचार्ज करना होगा। 98 रूपये से 199 रूपये के बीच का रिचार्ज करने पर 90 दिनों तक वैधता बढ़ाई जा सकती है।
जो यूज़र्स 199 रूपये से अधिक STV रिचार्ज करते हैं उन्हें 75 रूपये के इस प्रीपेड प्लान पर 180 दिनों तक की वैधता मिल जाएगी। Telecom Talk के अनुसार, BSNL Rs 98, Rs 99, Rs 118, Rs 139, Rs 187, Rs 198, Rs 319, Rs 333, Rs 339, Rs 349, Rs 395, Rs 444, Rs 447 और Rs 551 के STV ऑफर करता है। अगर यूज़र्स सेल्फ-केयर, वेब-सेल्फ केयर या USSD के ज़रिए रिचार्ज करते हैं तो वैधता को बढ़ाने का लाभ नहीं मिलेगा।