दशहरा और दुर्गा पूजा के अवसर पर BSNL ने प्रीपेड यूज़र्स के लिए नया स्पेशल टैरिफ वाउचर पेश किया है। इस प्लान की कीमत 78 रूपये रखी गई है और यह पूरे भारत में सभी BSNL सर्किल्स पर उपलब्ध हैं। हालांकि, यह एक लिमिटेड पीरियड पैक है लेकिन यह प्लान कुछ अच्छे लाभ ऑफर करता है।
Rs 78 STV प्रीपेड रिचार्ज अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स ऑफर करता है जिसमें कोई FUP लिमिट शामिल नहीं है तथा इन सभी कॉल्स को भारत में मौजूद सभी नेटवर्क्स पर उपयोग किया जा सकता है। इसमें दिल्ली और मुंबई सर्कल्स में मौजूद नंबर्स भी शामिल हैं।
प्लान में प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड डाटा मिलता है और एक बार FUP लिमिट पूरी होने के बाद स्पीड 80Kbps हो जाएगी। यह प्लान 10 दिन की वैधता के साथ आता है, जिसका मतलब है कि यूज़र्स प्लान की वैधता के अन्दर 20GB हाई-स्पीड डाटा का उपयोग कर सकते हैं। यूज़र्स रिचार्ज को एक्टिवेट करने के लिए Rs 78 का STV रिचार्ज कर सकते हैं या STV COMBO78 लिख कर 123 पर भेज सकते हैं।
नए STV में BSNL रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन के प्लान्स को टक्कर देगा। BSNL इस प्लान में प्रतिदिन हाई-स्पीड 3G डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, विडियो कॉलिंग जैसे लाभ ऑफर करता है।
हाल ही में कम्पनी ने अपना 99 रूपये का नया ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया था जिसमें आपको कुल 45GB डाटा मिल रहा है, इसके अलावा आपको 1.5GB डेली डाटा लिमिट मिल रही है। इस डेली लिमिट के ख़त्म हो जाने के बाद आपको स्पीड में 1Mpbs की स्पीड मिलेगी। हालाँकि एक नई दिन की शुरुआत के साथ आपको फिर से वही स्पीड मिलने लग जाने वाली है।