BSNL ने इस प्रीपेड प्लान को तमिलनाडु और चेन्नई सर्किल में एक प्रमोशनल प्लान के रूप में पेश किया है।
BSNL Launched new Prepaid Plan of Rs, 1,999 with One Year Validity: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 1,999 रूपये का प्रीपेड प्लान पेश किया है, यह प्लान तमिलनाडु और चेन्नई सर्किल में लॉन्च किया गया है और इस प्लान के तहत यूज़र्स को एक साल के लिए डाटा और वॉयस कॉल बेनिफिट मिल रहे हैं। 1,999 रूपये का यह कॉम्बो प्लान केवल बताए गए सर्किल में ही उपलब्ध है। इस प्लान में यूज़र्स को प्रतिदिन 2GB डाटा मिलेगा जो कि 365 दिनों में 730GB डाटा होता है। इस प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल रही है। इस प्लान के ज़रिए BSNL रिलायंस जियो और एयरटेल को टक्कर देना चाह रहा है और इन दोनों ही टेलिकॉम ऑपरेटर्स से अधिक बेनिफिट दे रहा है।
BSNL ने इस प्लान को सर्किल में प्रमोशनल बेसिस पर लॉन्च किया है और यह 22 सितम्बर 2018 तक मान्य है। कंपनी इस प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा ऑफर कर रही है और इस प्लान में यूज़र्स को प्रति GB की दर 2.73 रूपये पड़ रही है। इस प्लान में यूज़र्स को मिल रही अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के साथ कोई FUP लिमिटे नहीं मिल रही है लेकिन यह फ्री कॉलिंग दिल्ली और मुंबई में मान्य नहीं होगी क्योंकि इन दोनों सर्किल में BSNL ऑपरेट नहीं कर रहा है। इसका अलावा यूज़र्स को प्रतिदिन 100 SMS मिल रहे हैं।
इस प्रमोशनल प्लान को चेन्नई और तमिलनाडु में पेश किया गया है अन्य सर्किल के यूज़र्स को अभी इसके लिए इंतज़ार करना होगा।
रिलायंस जियो भी 1,999 रूपये में टैरिफ प्लान ऑफर करता है लेकिन इस प्लान की वैधता केवल 180 दिनों की है। जियो के इस प्लान में 125GB डाटा मिल रहा है और इसमें कोई FUP लिमिट शामिल नहीं है, इसके अलवा यूज़र्स को प्रतिदिन 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स मिल रही हैं। साथ ही यूज़र्स को जियो ऐप्स और जियो ट्यून का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।