अभी हाल ही में अपने Rs 399 की कीमत में आने वाले पोस्टपेड प्लान को लॉन्च करने के बाद कंपनी ने एक नए प्लान को Rs 499 की कीमत में लॉन्च किया है। यह प्लान पोस्टपेड सेगमेंट में अन्य सभी प्लान्स को कड़ी प्रतिस्पर्धा के लिए लॉन्च किया गया है। अगर हम Rs 499 में आने वाले नए प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको 45GB मासिक डाटा मिल रहा है, साथ ही प्लान में आपको 100 SMS प्रतिदिन के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है।
हालाँकि आपको बता दें कि इस प्लान की यहाँ दर्शाई गई कीमत GST के बिना है, इसका मतलब है कि इस प्लान की कीमत इसमें GST जोड़ देने के बाद पूरी होगी। अर्थात् आसान शब्दों में कहें तो आपको Rs 499 से ज्यादा इस प्लान के लिए खर्च करने होंगे। हालाँकि इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जा रही है, इसका मतलब है कि इस कॉलिंग सुविधा में किसी भी तरह की कोई लिमिट नहीं है। इसका मतलब है कि इस प्लान में आपको लोकल, STD, और रोमिंग जितनी आप चाहे उतनी मिल रही हैं।
हालाँकि इस प्लान में आपको डाटा रोलऑवर की सुविधा नहीं मिल रही है, इसका मतलब है कि अगर आपका कुछ डाटा बच जाता है तो आपको बता देते हैं कि यह आपके अगले महीने के डाटा में नहीं जुड़ेगा। अभी हाल ही में कंपनी ने अपना एक साल की वैधता वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था।
यह प्लान तमिलनाडु और चेन्नई सर्किल में लॉन्च किया गया है और इस प्लान के तहत यूज़र्स को एक साल के लिए डाटा और वॉयस कॉल बेनिफिट मिल रहे हैं। 1,999 रूपये का यह कॉम्बो प्लान केवल बताए गए सर्किल में ही उपलब्ध है। इस प्लान में यूज़र्स को प्रतिदिन 2GB डाटा मिलेगा जो कि 365 दिनों में 730GB डाटा होता है। इस प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल रही है। इस प्लान के ज़रिए BSNL रिलायंस जियो और एयरटेल को टक्कर देना चाह रहा है और इन दोनों ही टेलिकॉम ऑपरेटर्स से अधिक बेनिफिट दे रहा है।