BSNL के इस ब्रॉडबैंड प्लान में यूज़र्स को प्रतिदिन 40GB का लाभ मिलेगा और इसकी स्पीड 100Mbps रहेगी। डाटा लिमिट पूरी होने के बाद इन्टरनेट स्पीड 2Mbps हो जाएगी।
भारत संचार निगम लिमिटेड ने नया ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है जिसकी कीमत Rs 2,499 रखी गई है। इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 100Mbps की स्पीड पर 40GB डाटा मिलेगा। नया BSNL ब्रॉडबैंड प्लान "40GB Plan" के नाम से जाना जा रहा है और अभी चुनिंदा टेलिकॉम सर्किल में ही यह प्लान उपलब्ध है। जो यूज़र्स एनुअल बेसिस पर यह लेटेस्ट प्लान लेते हैं उन्हें कुछ कैशबैक भी दिया जा रहा है। इसके अलावा, Rs. 2,499 का BSNL ब्रॉडबैंड प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट्स और 1GB मेलबॉक्स स्पेस के साथ एक फ्री ईमेल ID का एक्सेस भी मिलता है। इस प्लान की वैधता 1 महीने की है।
BSNL की चेन्नई की वेबसाइट की लिस्टिंग में Rs. 2,499 के ब्रॉडबैंड प्लान को सभी यूज़र्स के लिए 100Mbps स्पीड पर प्रतिदिन 40GB डाटा के साथ लिस्टेड किया गया है। 40GB लिमिट पूरी होने के बाद कस्टमर्स को 2Mbps की स्पीड मिलेगी। प्लान के तहत यूज़र्स देश भर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स का लाभ उठा सकते हैं।
BSNL इस सम्स्य अब्पने ब्रॉडबैंड प्लान्स पर 25% कैशबैक स्कीम पेश कर रही है। इस स्कीम के तहत जो यूज़र्स छह महीने या बारह महीने के लिए एक BSNL ब्रॉडबैंड प्लान चुनते हैं उन्हें कुल कमत पर 25% कैशबैक प्राप्त होगा। कैशबैक के लिए कोई अधिकतम लिमिट भी नहीं रखी गई है। इसका मतलब है अगर कोई यूज़र्स छह महीनों के लिए Rs 2,499 का ब्रॉडबैंड प्लान चुनते हैं तो उन्हें Rs 3,700 का कैशबैक मिलेगा और 12 महीनों के लिए यह प्लान चुनने पर Rs 7,400 का कैशबैक मिलेगा।
BSNL के इस प्लान में यूज़र्स को डाटा बेनिफिट के साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स भी मिल रही है जो कि प्लान को खास बनाती है। यह प्लान 1 फ़रवरी से प्रभावी हो चुका है।