BSNL ने Rs 675 की कीमत में लॉन्च किया नया ब्रॉडबैंड प्लान
BSNL ने नया ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है जिसकी कीमत Rs 675 से शुरू होती है और इस प्लान के तहत यूज़र्स प्रतिदिन 5GB डाटा का उपयोग कर सकते हैं।
Reliance Jio ने अभी अपनी जियोगीगा फाइबर सर्विस शुरू नहीं की है लेकिन अन्य टेलिकॉम और ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर्स पहले से ही इसे टक्कर देने के लिए तैयार हैं। प्रतिस्पर्धा को बढ़ाते हुए BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड और FTTH प्लान्स में बदलाव किए हैं। लेटेस्ट ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ BSNL ने डेली FUP लिमिट्स की घोषणा की है, इनके अंतर्गत सबसे लोवेस्ट प्लान्स में प्रतिदिन 1.5GB डाटा और हाईएस्ट प्लान्स में प्रतिदिन 35GB डाटा मिल रहा है।
नए साल की शुरुआत के साथ ही BSNL ने अपना नया Rs 675 का प्लान पेश किया है। इस प्लान के अंतर्गत, यूज़र्स को प्रतिदिन 5GB डाटा मिल रहा है और इन्टरनेट की स्पीड 10Mbps तक रहेगी। प्रतिदिन की डाटा लिमिट पूरी होने के बाद यूज़र्स को अनलिमिटेड डाटा मिलेगा लेकिन इन्टरनेट स्पीड कम होकर 2Mbps हो जाएगी। यह नया प्लान सभी नए और मौजूदा सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन अंडमान और निकोबार के सर्किल में यूज़र्स को यह लाभ नहीं मिल रहा है।
Thinking of exciting plans? Then it’s time to grab the #5GB plan now. It is applicable for both existing & new #wifi customers. #ThursdayThunder #BSNL pic.twitter.com/l17oUZ7yW6
— BSNL India (@BSNLCorporate) 10 January 2019
इस प्लान के साथ यूज़र्स को 1GB स्पेस के साथ एक फ्री ई-मेल ID भी दी जा रही है। प्लान के तहत सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड फ्री लोकल और नेशनल कॉल्स का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा अगर आप एक साल की पेमेंट करते हैं तो बीएसएनएल इस पर भी कुछ डिस्काउंट ऑफर कर रहा है।
अगर आप एक साल के लिए Rs 675 प्रति माह के हिसाब से पे करते हैं तो आपको Rs 8,100 की पेमेंट करनी होगी लेकिन अगर आप एक साथ यह पेमेंट करते हैं तो आपको केवल Rs 6,750 चार्ज देना होगा। कह सकते हैं कि आपको केवल 10 महीनों की पेमेंट करनी होगी और दो महीने मुफ्त में सर्विस का लाभ उठा पाएंगे। इस तरह आप Rs 1,350 की बचत कर सकते हैं।
अगर आप अधिक डाटा उपयोग करते हैं तो Rs 845 या Rs 999 का प्लान चुन सकते हैं, जो क्रमश: 10GB और 15GB डाली डाटा ऑफर करते हैं। इन प्लान्स में भी डाटा स्पीड 10Mbps रहेगी और डाटा लिमिट पूरी होने के बाद स्पीड 2Mbps तक हो जाएगी। प्लान में अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग भी शामिल है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile