अभी कुछ ही दिनों में JioGigaFiber सेवा को कंपनी की ओर से पेश किया जाने वाला है, हालाँकि इसके लॉन्च से पहले ही इसे चुनौती देने के लिए BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स को अपडेट करना शुरू कर दिया है।
रिलायंस JioGigaFiber के लॉन्च से पहले ही BSNL ने अपने नए ब्रॉडबैंड प्लान को पेश कर दिया है। जैसा कि आप जानते ही हैं कि आने वाले कुछ ही दिनों में रिलायंस जियो द्वारा JioGigaFiber सेवा को लॉन्च किया जाने वाला है। हालाँकि इसके पहले ही बीएसएनएल ने अपने एक नए ब्रॉडबैंड प्लान को लॉन्च कर दिया है।
यह नया बीएसएनएल Fibro BBG ULD 995 वाला प्लान मात्र 995 रुपये में ही लॉन्च किया गया है, इसके अलावा आपको इसमें दो सों GB FUP डाटा मिलने वाला है, यह डाटा आपको बीस एमबीपीएस के साथ मिलने वाला है। हालाँकि अगर इसे ACT ब्रॉडबैंड से तुलना करके देखें यह उतना प्रभावी नहीं है, जितना इसे हम सोच रहे हैं। साथ ही भारती एयरटेल भी इक मामले में आगे है। बीएसएनएल की अगर बात करें तो FUP लिमिट के खत्म हो जाने के बाद आपको दो एमबीपीएस की स्पीड रह जाने वाला है।
अभी हाल ही में BSNL का नया प्लान बाजार में देखा गया था, इस प्लान में आपको अनलिमिटेड रोमिंग, लोकल और STD कॉलिंग मिल रही है, हालाँकि इस पैक में दिल्ली और मुंबई सर्कलों को हटा दिया गया है। साथ ही इस प्लान में आपको 2GB प्रतिदिन मिल रहा है, इसका मतलब है कि आपको पूरे 30 दिनों के लिए 60GB डाटा ऑफर किया जा रहा है। हालाँकि इतना ही नहीं इस प्लान में आपको 100 SMS प्रतिदिन मिल रहा है, साथ ही कॉलिंग की अगर बात करें तो इसमें कोई भी FUP लिमिट नहीं है।
इसके अलावा अगर हम रिलायंस जियो के Rs 198 की कीमत में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो इस प्लान में आपको पूरे 28 दिनों के लिए 2GB डाटा प्रतिदिन, और अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा 100 SMS प्रतिदिन भी मिल रहे हैं। ऐसा ही एक प्लान भारती एयरटेल के पास भी है, हालाँकि इसकी कीमत Rs 199 है। इस प्लान में आपको पूरे 28 दिनों के लिए 1.4GB डाटा और अन्य सुविधा वैसी ही मिल रही हैं, जैसी अन्य दो प्लान्स में आप देख चुके हैं। इसे देखकर इतना ही कहा जा सकता है कि BSNL इन दोनों ही कंपनियों से कहीं आगे निकल आया है।