कोरोनावायरस के कारण कई कपनियों ने अपने एम्प्लोयीज़ को वर्क फ्रोम होम की सुविधा दे दी है और इस कारण यूज़र्स को अधिक इंटरनेट की आवश्यकता भी पड़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए BSNL ने भी नया प्लान पेश कर दिया है जो कि वर्क फ्रोम होम करने वाले यूज़र्स के लिए है। BSNL का ‘Work@Home’ ब्रॉडबैंड प्लान हर रोज़ 5GB डाटा ऑफर करता है। प्लान में 10Mbps तक की स्पीड मिलेगी। इसके अलावा, यह फ्री ऑफ कॉस्ट होगा। नया प्लान भारत में सभी नेटवर्क पर मान्य है जिसमें अंडमान आर निकोबार भी शामिल हैं।
हालांकि, यह डाटा केवल लैंडलाइन कनैक्शन वाले यूज़र्स को ही मिलेगा। 5GB फ्री डाटा की स्पीड 10Mbps रहेगी जबकि लिमिट पूरी होने के बाद स्पीड लिमिटेड कर दी जाएगी। लिमिटेड स्पीड 10Mbps रहेगी। इसलिए, प्लान में कोई FUP लिमिट नहीं रखी गई है। इस तरह घरों से काम कर के लोग सोश्ल डिस्टेंसिंग को बनाए रख सकते हैं। BSNL का यह प्लान बहुत से वर्क फ्रोम होम कर रहे लोगों के काम आएगा।
BSNL Work@Home प्लान में प्रतिदिन 5GB डाटा मिलता है और इसकी स्पीड 10 Mbps रहती ही जबकि अनलिमिटेड डाटा को 1 Mbps स्पीड पर उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा, प्लान में कोई इन्स्टालेशन या मंथली चार्ज शामिल नहीं किया गया है। हालांकि, केवल मौजूदा लैंडलिने यूज़र्स ही इस प्लान का लाभ उठा सकते हैं। इसलिए, अगर कोई नया कनैक्शन लेने जा रहा है तो उसे ये बेनिफ़िट नहीं मिलने वाला है।
रिलायंस जियो ने भी कोरोना वायरस के कारण घर से काम कर रहे लोगों के लिए नया वर्क फ्रोम होम प्लान Rs 251 में पेश किया है जो 51 दिन की अवधि के साथ आता है और यह एक ऐड-ऑन पैक है जिसमें हर रोज़ 2GB डाटा मिलता है।