BSNL अपने पोस्टपेड यूज़र्स के लिए कैशबैक ऑफर लेकर आया है। टेलीकॉम कंपनी 4,575 रुपए तक का कैशबैक अपने सालाना सब्सक्रिप्शन प्लान्स पर दे रही है। इसके साथ ही टॉप 3 फिक्स्ड मंथली चार्ज (FMC) प्लान्स पर 25 % कैशबैक भी कंपनी अपने सब्सक्राइबर्स को दे रही है। वहीँ BSNL Postpaid Plans के बाकी कम कीमत वाले सालाना पोस्टपेड प्लान के भुगतान पर 20 % कैशबैक दिया जा रहा है। इतना ही नहीं,6 महीने की पेमेंट पर भी BSNL कैशबैक ऑफर दे रहा है लेकिन यहां यूज़र्स को कम कैशबैक की राशि मिलती है।
आपको बता दें कि अगर यूज़र्स के पास 1,525 रुपये वाले मंथली प्लान है और एक साथ सालाना सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए 18,300 रुपये का भुगतान करते हैं तो उन्हें 4,575 रुपये का कैशबैक दिया जायेगा। इस तरह ऐसे यूज़र्स को 25% का फायदा होगा। इसी तरह अगर 1,125 रुपए के मंथली प्लान का सालाना सब्सक्रिप्शन के भुगतान पर उन्हें 3,375 रुपये यानी फिर से 25% का कैशबैक मिलेगा।
ये प्लान यानी 25% का कैशबैक ऑफर BSNL के 799 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान के साथ भी दिया जा रहा है। अगर सब्सक्राइबर्स एक साथ सालाना सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान कर देते हैं तो उन्हें भी 25% कैशबैक मिलेगा।
टेलीकॉम टॉक ने सबसे पहले पोस्टपेड कैशबैक प्लान्स की रिपोर्ट पेश की है। रिपोर्ट के मुताबिक BSNL के 725 रुपये और 525 रुपये वाले मंथली प्लान के साथ 20% कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, दूसरी ओर 399 रुपये, 325 रुपये और 225 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान के साथ केवल 10% कैशबैक मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक 1,525 रुपये वाले मंथली प्लान यूज़र अगर 6 महीने के लिए एक साथ भुगतान करते हैं तो उन्हें 12% कैशबैक यानी 1,098 रुपये मिलेगा।
1,125 रुपये और 799 रुपये वाले दोनों प्लान के साथ भी 6 महीने के भुगतान पर 12% कैशबैक दिया जा रहा है। 725 रुपये और 525 रुपये वाले प्लान के साथ 8% और 399 रुपये, 325 रुपये और 225 रुपये वाले प्लान के साथ 4% कैशबैक मिलेगा। इस सम्बन्ध में Telecom Talk की रिपोर्ट भी सामने आयी है जिसमें ये कैशबैक ऑफर फिलहाल केवल 'केरल सर्किल' के लिए हैं।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!