IPL 2019 की शुरूआत आज से हो चुकी है, और सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने यूजर्स के लिए बढ़िया प्लान्स की सौगात लेकर आना शुरू हो गए हैं। आपको बता देते हैं कि BSNL की ओर से भी कई प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च कर दिया गया है, जो आपके IPL 2019 के एक्सपीरियंस को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं। इन प्लान को क्रमश: Rs 199 और Rs 499 की कीमत में प्रीपेड ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है। इन प्लान में आपको डेली बेनेफिट्स के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS क्रिकेट अलर्ट की सुविधा भी दी जा रही है। अगर हम इन प्लान्स की वैधता की बात करें तो यह भी क्रमश: 28 और 90 दिनों की है।
हालाँकि एक कमी इन प्लान्स में यह लग रही है कि इन प्लान्स में आपको मात्र 1GB डाटा ही प्रतिदिन के हिसाब से मिल रहा है। अब अगर आप IPL 2019 देख रहे हैं तो हमें नहीं लगता है कि आपके लिए 1GB डाटा काफी रहने वाला है। डाटा के मामले में कहीं न कहीं यह प्लान आपके लिए सही नहीं कहे जा सकते हैं। हालाँकि अगर हम BSNL के एक्स्ट्रा डाटा ऑफर जो लगभग 2.2GB डेली लिमिट के साथ आता है की बात करें तो आपको बता देते हैं इन प्लान के साथ आपको यह भी ऑफर मिल रहा है। यह दोनों ही प्लान्स आपको 20 टेलीकॉम सर्कलों में आज से ही मिलना शुरू हो जाने वाला है।
गौरतलब हो कि अभी हाल ही में गुजरात में कंपनी की ओर से उसकी VoLTE सेवा को भी लॉन्च कर दिया गया है। आपको बता दें कि गुजरात के कुछ यूजर्स ने जो 4G सिम पर हैं, का कहना है कि उन्हें एक SMS मिला है, और टेलीकॉमटॉक की एक रिपोर्ट में इसका जिक्र भी किया गया है। यह SMS बता रहा है कि उन्हें VoLTE सेवा मिल गई है। आपको बता दें कि गाँधीधाम और अंजर कस्बों में यह सेवा शुरू की गई है, लेकिन आने वाले समय में इसे पूरे गुजरात में शुरू किया जाना तय सा ही लग रहा है। इसके अलावा ऐसा भी कहा जा सकता है कि देश के अन्य भागों में भी यह सेवा जल्द ही शुरू की जा सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि यह सेवा अगलकी तिमाही तक सभी स्थानों पर शुरू की जा सकती है।
अभी हाल ही में कंपनी को 2100MHz स्पेक्ट्रम भी अलोट हो गया है, इसके बाद से कंपनी ने देश की कई जगहों पर अपने 4G को स्थापित किया है। केरल के इडुक्की जिले में बीएसएनएल सक्रीय रूप से इस सेवा को उपलब्ध करा रहा है। इसके अलावा एक नए अपडेट के तौर पर गुजरात में भी 4G सेवा की टेस्टिंग शुरू की गई है।
अब यह सेवा गुजरात में भी शुरू होने वाली है। हालाँकि इसके अलावा आपको बता दें कि गाँधीधाम और गुजरात के अंजर कस्बों में 4G को 26 नवम्बर 2018 को भी शुरू कर दिया गया है। अब इन जगहों पर 3G काम नहीं करने वला है, हालाँकि 2G अभी भी यहाँ काम करने वाला है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Xiaomi Redmi 7 4000mAh की बैटरी के साथ चीन में लॉन्च, शुरुआती कीमत करीब 7000 रूपये
Reliance Jio Vs Airtel: Dish TV के साथ साझेदारी करेगा Airtel Digital TV