BSNL SuperStart 300 Plan: Hotstar सब्सक्रिप्शन से लें ICC Cricket World Cup का लुत्फ़

Updated on 24-Jun-2019
HIGHLIGHTS

यूज़र्स को 749 रुपये प्रति माह की दर से मिलेगा अनलिमिटेड डाटा

बीएसएनएल यूज़र्स को 300जीबी तक के डाउनलोड पर मिलेगी 50Mbps की स्पीड

हाल ही में टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL अपने ब्रॉडबैंड यूज़र्स के लिए नया प्लान लेकर आया है। इस नए प्लान के मुताबिक बीएसएनएल अपने यूज़र्स को Hotstar Premium सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है। BSNL का नया प्लान SuperStart 300 है। BSNL Hotstar Plan के लिए बीएसएनएल और ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हॉटस्टार ने हाथ मिलाया है। आपको बता दें कि Hotstar Premium के तहत आप भारत में चल रहे ICC Cricket World Cup के मैचों का लुत्फ़ भी ऑनलाइन LIVE उठा सकते हैं।

BSNL SuperStart 300 Hotstar Plan की बात करें तो बीएसएनएल अपने इस नए ब्रॉडबैंड प्लान के तहत यूज़र्स को 749 रुपये प्रति माह की दर से अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा की सुविधा देगा। इसके साथ ही हॉटस्टार प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी देगा। प्लान के तहत बीएसएनएल यूज़र्स को 300जीबी तक के डाउनलोड पर 50Mbps की स्पीड उपलब्ध कराई जाएगी। 300 GB डाटा के इस्तेमाल के बाद यूज़र्स को 2Mbps की स्पीड से डाटा मिलेगा। इस तरह BSNL यूजर्स को अनलिमिटेड इंटरनेट का एक्सेस दिया जा रहा है। Hotstar Premium का सालाना सब्सक्रिप्शन 999 रुपए का है और मंथली सब्सक्रिप्शन 299 रुपए का है जो कि इसी नए प्लान का तहत आता है। 

 

BSNL अपनी BROADBAND SERVICES के विस्तार के लिए वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस देने वाली कंपनियों जैसे Eros Now और Amazon Prime के साथ पहले भी हाथ मिला चुका है।

आपको बता दें कि BSNL ने हाल ही में दो प्रोमोशनल FTTH ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए थे। वहीँ अब इन दोनों प्लान की daily data limit खत्म कर दी गयी है। इन दोनों ही प्लान्स की कीमत 777 रुपये और 1,277 रुपये क्रमशः है। इन दोनों ही प्लान्स की वैलिडिटी 90 दिनों के लिमिटेड पीरियड के साथ आती है लेकिन इन प्लान्स की बेनिफिट्स अभी भी उपलब्ध हैं। यूजर्स को इनमें 750GB का डाटा मिल रहा है। सभी प्लान 100 Mbps तक की स्पीड के साथ आते हैं। इसके अलावा इनमें 170GB का रोज़ाना डाटा और अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन मिलता है।

आपको बता दें कि 777 रुपये वाले प्लान में 50Mbps की स्पीड के साथ 500GB मंथली डाटा मिलता है। 500GB डाटा खत्म होने के बाद भी आप 2Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाउनलोडिंग कर सकते हैं। वहीँ बीएसएनएल के 1,277 रुपये वाले की बात करें तो इसमें आपको 100Mbps की स्पीड के साथ 750GB मंथली डाटा मिलता है और इसमें भी डाटा खत्म होने के बाद आपको 2Mbps स्पीड के साथ डाउनलोडिंग का ऑप्शन मिलता है।

नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें। 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :