टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल इस समय इंडस्ट्री में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए नए-नए प्लान्स लाने के साथ पुराने प्लान्स में भी बदलाव आये दिन कर रही है। जहाँ अपने कुछ प्लान्स की वैलिडिटी बढ़ाई है, तो वहीँ कुछ प्लान्स में ज़्यादा डाटा भी यूज़र्स को ऑफर किया है। हाल ही में एक बार फिर BSNL ने 56 रुपये का नया प्लान पेश किया है। इस नए प्लान को लाने के साथ कंपनी ने STV46 को बंद करने की भी घोषणा की है।
BSNL ने बताया है कि उसके इस नए 56 रुपये वाले प्लान में यूज़र्स को रोज़ाना 1.5GB डाटा मिलेगा। इसके साथ ही इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की रखी गई है। इस तरह हम यह कह सकते हैं कि कंपनी ने अपने नए प्लान के ज़रिये 'डाटा बेस्ड प्लान' पेश किया है। ख़ास बात आपको बता दें कि अभी इस प्लान का लाभ केवल तमिलनाडु और चेन्नई सर्किल के यूज़र्स को ही मिलेगा। इस प्लान की शुरुआत 13 मई से की जाएगी।
बीएसएनएल ने यह भी जानकारी दी है कि STV46 को बंद किया जाने वाला है। बीएसएनएल अपने इस 46 रुपये वाले प्लान में यूज़र्स को 1GB फ्री डाटा देता था जिसकी वैलिडिटी 2 दिनों की हुआ करती थी।
आपको बता दें कि हाल ही में BSNL ने अपने 47 रुपये और 198 रुपये वाले प्लान में भी बदलाव किया है। जहाँ पहले 47 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को मुंबई और दिल्ली सर्किल छोड़कर अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती थी वहीँ अब इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1GB डाटा मिलता है। इसके साथ ही जहाँ इसकी वैलिडिटी 11 दिनों की थी वहीँ अब 9 दिनों की कर दी गई है।
दूसरी तरफ, 198 रुपये वाले प्लान में जहाँ रोज़ाना 1.5GB डाटा दिया जाता था, 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ, वहीँ बदलाव के बाद अब इस प्लान की वैलिडिटी को बढ़ाकर 54 दिन कर दिया गया है और रोज़ाना 2GB डाटा दिया जा रहा है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!