भारत का सरकारी टेलिकॉम ऑपरेटर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए चुपके से दो नए प्रीपेड प्लांस लेकर आया है। यह टेल्को अपना 4G नेटवर्क लॉन्च करने के लिए संघर्ष कर रहा है, लेकिन फिर भी यह अपने ग्राहकों का मनोरंजन करने और उन्हें अपने नेटवर्क को छोड़ने से रोकने के लिए नए ऑफर्स और प्लांस लाता रहता है। इन दो नए लॉन्च हुए प्लांस की कीमत 58 रुपए और 59 रुपए है। 58 रुपए वाला प्लान एक डेटा वाउचर है जबकि 59 रुपए वाला प्लान एक रेगुलर सर्विस वैलिडिटी प्रीपेड प्लान है। इनके बेनेफिट्स नीचे बताए गए हैं।
यह भी पढ़ें: आपके कीमती पलों को और भी खूबसूरत बना देगा WhatsApp का ये गजब फीचर, कैमरा में होगा बड़ा बदलाव
बीएसएनएल का 58 रुपए वाला प्लान एक डेटा वाउचर है और इस प्लान के बेनेफिट्स का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को पहले एक एक्टिव प्लान की जरूरत होगी। यह प्लान 7 दिनों की वैधता के साथ आता है और 2GB डेली डेटा ऑफर करता है। FUP डेटा कंज़्यूम होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 Kbps रह जाती है।
बीएसएनएल का 59 रुपए वाला प्रीपेड प्लान 7 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। यह प्लान 1GB डेली डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा देता है। इस प्लान के साथ आपको कोई SMS बेनेफिट्स नहीं मिल रहे हैं। इस प्लान को इस्तेमाल करने का रोजमर्रा का खर्च 8.43 रुपए होता है जो यह देखते हुए थोड़ा अधिक है कि आप प्राइवेट टेलिकॉम ऑपरेटर्स की ओर से बेहतर प्लांस प्राप्त कर सकते हैं, अगर आप लंबे समय वाली सर्विस वैलिडिटी के लिए पैसे खर्च कर सकें।
यह भी पढ़ें: iQOO ला रहा 6000mAh बैटरी वाला भारत का “सबसे पतला स्मार्टफोन”, इस दिन है लॉन्चिंग
इसके अलावा बीएसएनएल के ये नए प्लांस कंपनी के उन ग्राहकों को पसंद आएंगे जिनकी अधिक कमाई नहीं होती। इन प्लांस के साथ यूजर्स बहुत ही उचित कीमत पर सीमित समय के लिए अपनी सेकेंडरी बीएसएनएल सिम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। भले ही इस तरह के प्लांस के साथ बीएसएनएल के ARPU में बढ़ोतरी नहीं होगी लेकिन इनसे नए ग्राहक जरूर शामिल हो सकते हैं और मौजूदा ग्राहक बने रह सकते हैं।