बीएसएनएल ने इस जगह शुरू की अपनी सुपरहिट सेवा, अब बिना सेटटॉप बॉक्स के फ्री में मिलेंगे 500 से ज्यादा टीवी चैनल, इन यूजर्स की तो निकल पड़ी

बीएसएनएल ने इस जगह शुरू की अपनी सुपरहिट सेवा, अब बिना सेटटॉप बॉक्स के फ्री में मिलेंगे 500 से ज्यादा टीवी चैनल, इन यूजर्स की तो निकल पड़ी
HIGHLIGHTS

बीएसएनएल की ओर से IFTV सेवा को आगे बढ़ाते हुए इस नई जगह पर भी पेश कर दिया है।

बीएसएनएल की ओर से फ्री में अपने इन ग्राहकों को 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस दिया जा रहा है।

आइए जानते हैं कि यह सेवा आखिर है क्या और किन जगह के बीएसएनएल ग्राहकों को इस सेवा का लाभ दिया जा रहा है।

बीएसएनएल ने हाल ही में अपनी इंटरनेट प्रोटोकॉल आधारित IFTV सेवा को एक और राज्य में लॉन्च कर दिया है। इस सेवा की मदद से बीएसएनएल अपने ग्राहकों को बिना सेट-टॉप बॉक्स के 500 से अधिक लाइव टीवी चैनल फ्री में देखने का बेहतरीन मौका दे रही है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी का कहना है कि ग्राहक ब्रॉडबैंड कनेक्शन के जरिए एचडी क्वालिटी में लाइव टीवी चैनलों का आनंद ले सकते हैं। खास बात यह है कि बीएसएनएल की IFTV सेवा को पुराने LCD या LED टीवी पर भी फायर स्टिक की मदद से इस्तेमाल किया जा सकता है।

किस जगह के ग्राहकों के लिए शुरू हुई बीएसएनएल की नई सेवा

यह सेवा आधिकारिक रूप से गुजरात टेलीकॉम सर्कल में शुरू कर दी गई है, जिसकी पुष्टि बीएसएनएल ने अपने आधिकारिक X account के जरिए की गई है। इससे पहले, यह सेवा मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और पंजाब में शुरू की जा चुकी है। पंजाब सर्कल में बीएसएनएल ने इस पहल के लिए स्काईप्रो के साथ साझेदारी की है।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Reloaded Version: मनोरंजन के नए तगड़े के साथ इस दिन फिर से लौट रही Pushpa 2; कहाँ और कैसे देखें Allu Arjun और Rashmika Mandana की पुष्पा 2 का 20 मिनट एक्स्ट्रा बोनस

पहली दफा कब हुई थी इस सेवा की घोषणा?

कंपनी ने पहली बार इस सेवा की घोषणा पिछले साल इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) के दौरान की थी। इसके अलावा, बीएसएनएल ने हाल ही में पुडुचेरी में डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) सेवा, जिसे BiTV कहा जाता है, लॉन्च की है। यह सेवा मोबाइल ग्राहकों को 300 से अधिक लाइव टीवी चैनल फ्री में दे रही है।

किन बीएसएनएल ग्राहकों को फ्री में मिल रही ये सेवा

टेलीकॉम कंपनी के सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, IFTV सेवा बेहतरीन और सीमलेस कनेक्टिविटी और डिजिटल मनोरंजन का वादा करती है। यह भारत की पहली फाइबर-आधारित इंटरनेट टीवी सेवा है, जो उपयोगकर्ताओं को 500 से अधिक लाइव टीवी चैनल और प्रीमियम पे-टीवी कंटेंट बिना बफरिंग के क्रिस्टल-क्लियर क्वालिटी में देखने की सुविधा देती है। खास बात यह है कि बीएसएनएल भारत फाइबर उपयोगकर्ता इस सेवा का लाभ बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उठा सकते हैं।

इस साल बीएसएनएल शुरू कर सकती है अपनी 4G और 5G सेवा?

दूसरी ओर, बीएसएनएल इस साल देशभर में अपनी 4G और 5G सेवाओं को शुरू करने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी देशभर में 1 लाख से अधिक नए मोबाइल टावर लगा रही है, जिनमें से 60,000 से अधिक टावर स्थापित किए भी जा चुके हैं। इसके अलावा, बीएसएनएल 15 जनवरी से अपनी 3G सेवा बंद करने जा रही है। इसका मतलब है कि इस तारीख के बाद उपयोगकर्ताओं को 3G नेटवर्क की सुविधा नहीं मिलेगी, क्योंकि कंपनी इन टावरों को 4G में अपग्रेड कर रही है।

यह भी पढ़ें: आ गया Jio का सबसे सस्ता प्लान, डेली मिलेगा 1.5GB डेटा, कॉलिंग और ये सब, कीमत देखकर हैरानी में पड़ जाएंगे आप

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo