राज्य के स्वामित्व वाली दूरसंचार ऑपरेटर भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल (BSNL)) ने बीते कुछ दिनों में ही अपने नए 797 रुपये की कीमत वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Plan) को पेश किया है। यह उन ग्राहकों के लिए एक वाउचर प्लान (Plan) है जो अपने पुराने बीएसएनएल (BSNL) नंबर को एक सेकन्डेरी डिवाइस के रूप में चलाना चाहते हैं। बीएसएनएल (BSNL) वाउचर पैक की एक बड़ी सीरीज को प्रदान करता है, जिसका उपयोग उपयोगकर्ता मुख्य रूप से अपने सेकेंडरी फोन नंबर को इस्तेमाल में रखने के लिए करते हैं।
नया लॉन्च किया गया बीएसएनएल (BSNL) रिचार्ज प्लान (Plan) उन उपयोगकर्ताओं के लिए नहीं है जो ऑनलाइन फिल्में देखना पसंद करते हैं और बहुत सारे ऑनलाइन गेम खेलते हैं, जैसे बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया, फ्री फायर मैक्स, अन्य, अब आप जानना चाहेंगे कि आखिर यह प्लान (Plan) किन यूजर्स के लिए है, और इस प्लान (Plan) को आखिर कौन इस्तेमाल करने वाले है, क्या आप इस प्लान (Plan) को इस्तेमाल कर सकते हैं? आइए जानें!
यह भी पढ़ें: 5000mAh की बैटरी, 50MP कैमरा और 8GB रैम वाले इस Vivo फोन की कीमत हुई कम, देखें अब कितने में मिलेगा
बीएसएनएल (BSNL) 797 रुपये के प्लान (Plan) में 395 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। लॉन्च ऑफर के एक हिस्से के रूप में, टेलीकॉम ऑपरेटर ने अतिरिक्त 30 दिनों की वैलिडिटी की भी घोषणा अपने यूजर्स के लिए कर दी है। हालांकि यहाँ इस प्लान (Plan) के इस लाभ को समझना बेहद ही जरूरी है। असल में उपयोगकर्ता अतिरिक्त वैलिडिटी तभी प्राप्त कर पाएंगे जब वे 12 जून, 2022 तक इस प्लान (Plan) को अपने लिए एक विकल्प के रूप में चुनेंगे।
यहाँ आपको जानकारी के लिए यह भी बता देते है कि आपको जो भी लाभ इस प्लान (Plan) के साथ दिए जाने वाले हैं, वह आपको मात्र पहले 60 दिनों के लिए ही मिलने वाले हैं। 60वें दिन के बाद, उपयोगकर्ताओं को कॉल करने या इंटरनेट ब्राउज़ करने के लिए या तो टॉकटाइम या डेटा प्लान (Plan) का अलग से कोई ऑप्शन चुनना होगा। ऐसा भी कह सकते है कि आपको अलग से एक प्लान (Plan) लेने की जरूरत होने वाली है। इसी कारण हम कह रहे थे कि इस प्लान (Plan) को अपने डिवाइस को चालू मात्र रखने के लिए यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Jio Recharge होगा बेहद सस्ते में, 399 रुपये वाला प्लान मिल जाएगा मात्र 299 रुपये में
जहां तक बेनिफिट्स का सवाल है, बीएसएनएल (BSNL) के 797 रुपये के प्लान (Plan) में पहले 60 दिनों के लिए 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS भी डेली दिए जा रहे हैं। हालांकि 60वें दिन के बाद डेटा स्पीड घटकर 80Kbps रह जाने वाली है। यहाँ आपको जानकारी के लिए यह भी बता देते है कि यह प्लान हमने कंपनी की वेबसाइट पर चेक किया है, यह सभी BSNL सर्कलों में उपलब्ध नहीं है!
यह भी पढ़ें: Airtel ने अपने इन Plans में किया बड़ा बदलाव, यूजर्स हुए नाराज
नोट: बीएसएनएल के सबसे बढ़िया रिचार्ज प्लांस को यहाँ जानें!