भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने सस्ते रिचार्ज प्लांस (cheapest recharge plans) की बदौलत टेलीकॉम बाज़ार में अपनी जगह बनाए हुए है
कंपनी साल भर की अवधि वाले कई बढ़िया प्रीपेड प्लान (prepaid plan) पेश करती है
अगर आप नए प्रीपेड प्लान के बारे में जानकारी तलाश रहे हैं तो ये जानकारी आपके ज़रूर काम आएगी
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने सस्ते रिचार्ज प्लांस (cheapest recharge plans) की बदौलत टेलीकॉम बाज़ार में अपनी जगह बनाए हुए है। कंपनी साल भर की अवधि वाले कई बढ़िया प्रीपेड प्लान (prepaid plan) पेश करती है। अगर आप नए प्रीपेड प्लान के बारे में जानकारी तलाश रहे हैं तो ये जानकारी आपके ज़रूर काम आएगी। हम बीएसएनएल (BSNL) के दो रिचार्ज प्लान की बात कर रहे हैं जो केवल 1 रूपये के अंतर में अलग-अलग बेनिफ़िट ऑफर करता है।
बीएसएनएल (BSNL) के इस प्लान की कीमत Rs 1499 है और इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इस प्रीपेड प्लान (prepaid plan) में यूजर्स को कुल 24GB डाटा मिलता है। प्लान के तहत प्रतिदिन 100SMS मिलते हैं। बीएसएनएल रिचार्ज प्लान (BSNL recharge plan) में अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling) का फ्री लाभ भी मिल रहा है।
Rs 1498 वाला बीएसएनएल (BSNL) का प्लान
बात करें इस रिचार्ज की तो यह Rs 1498 में आता है और एक साल के लिए मान्य है। यह एक डाटा वाउचर पैक (BSNL data voucher) है। प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा मिलता है जो खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 40Kbps हो जाती है। इसके अलावा, आप अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling) का लाभ भी उठा सकते हैं।