BSNL के सबसे धांसू Plans के आगे फेल हुए Jio-Airtel-Vi! केवल 7 रुपये में डेली 5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के फायदे

BSNL के सबसे धांसू Plans के आगे फेल हुए Jio-Airtel-Vi! केवल 7 रुपये में डेली 5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के फायदे
HIGHLIGHTS

BSNL के पास कम कीमत में कई शानदार प्लान हैं

आज हम आपको BSNL के 3 धांसू रिचार्ज प्लांस के बारे में बता रहे हैं

BSNL के इन प्लांस में आपको डेली 5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा ये बेहतरीन लाभ मिलते हैं

जहां हम देखते आ रहे हैं कि भारतीय टेलीकॉम बाजार पर 3 बड़ी कंपनियों का ही दबदबा है, इन कंपनियों के नाम भी हम Reliance Jio- Airtel- Vodafone Idea यानि Vi के तौर पर जानते हैं। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि ये सभी कंपनी अपने प्लांस को अपने यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार करते हैं, फिर उन्हें यह उपलब्ध कराते हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से हम देख रहे है कि BSNL ने टेलीकॉम जगत में हंगामा मचा रखा है, कंपनी ने अपने कुछ सबसे शानदार प्लांस को लॉन्च करके सभी का दिल जीत लिया है। आज हम आपको कंपनी के 3 सबसे असरदार रिचार्ज प्लांस के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते है कि आखिर BSNL आपको कैसे प्लांस दे रहा है। ये प्लांस सभी तरह से Airtel-Reliance Jio और Vi को कड़ी टक्कर भी दे रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: हाल ही में OTT पर रिलीज़ हुए ये शॉ हैं सस्पेंस और थ्रिलर से भरे, नहीं देखें तो ज़रूर देखें इन्हें

बीएसएनएल (BSNL) 298 रुपये का प्लान (Plan)

बीएसएनएल (BSNL) का STV_298 प्लान (Plan) 56 दिनों की वैलिडिटी (Validity) प्रदान करता है। प्रतिदिन 100 मुफ्त एसएमएस (SMS) देने वाले इस प्लान (Plan) के साथ आपको अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) की सुविधा भी मिलेगी। इस प्लान (Plan) के ग्राहकों को इंटरनेट (Internet) उपयोग के लिए प्रतिदिन 1GB डेटा (Data) मिलेगा। कंपनी इस प्लान (Plan) के साथ फ्री Eros Now सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।

यह भी पढ़ें: Airtel, Jio, Vi यूजर अगर स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान तो करें ये काम, मिलेगी फालतू कॉल्स से छुट्टी

बीएसएनएल (BSNL) 429 रुपये वाला प्लान (Plan)

81 दिन की वैलिडिटी (Validity) वाले इस प्लान (Plan) के साथ आपको रोजाना 2GB डेटा (Data) मिलता है। डेटा (Data) लिमिट खत्म होने के बाद प्लान (Plan) पर मिलने वाली स्पीड को घटाकर 40Kbps कर दिया जाता है, ऐसा भी कह सकते है कि इंटरनेट (Internet) स्पीड घटकर कम हो जाती है। प्रतिदिन 100 मुफ्त एसएमएस (SMS) देने वाले इस प्लान (Plan) के साथ आपको पूरे देश में सभी नेटवर्क (Network) पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) की सुविधा भी मिलेगी। इस प्लान (Plan) के साथ कंपनी Zing और BSNL Tunes का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है।

यह भी पढ़ें: Amazon पर ऐसे मिल रहा है iQOO Z3 5G पर Rs 6000 तक का डिस्काउंट

बीएसएनएल (BSNL) 599 रुपये वाला प्लान (Plan)

बीएसएनएल (BSNL) का यह प्लान (Plan) घरेलू यूजर्स के लिए बेहतरीन है। इस प्लान (Plan) में कंपनी रोजाना 5GB डाटा ऑफर करती है। 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) वाले इस प्लान (Plan) में मिलने वाला टोटल डेटा (Data) को अगर देखें तो यह 420GB हो जाता है। इस प्लान (Plan) की खास बात यह है कि कंपनी प्लान (Plan) के साथ दोपहर 12 बजे से सुबह 5 बजे तक अनलिमिटेड (Unlimited) फ्री नाइट डेटा (Data) दे रही है। प्लान (Plan) में आपको अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और रोजाना 100 फ्री एसएमएस (SMS) भी मिलेंगे। कंपनी यूजर्स को प्लान (Plan) करने के लिए फ्री Zing सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।

यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स के लिए Rs 500 से कम में सबसे बेस्ट रिचार्ज प्लान

नोट: BSNL के प्रीपेड रिचार्ज प्लांस को यहाँ देखें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo