बड़ी बड़ी टेलीकॉम कंपनियां जैसे Reliance Jio, Airtel और Vodafone idea अपने प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स (Plans) की कीमतों में पहले ही इजाफा कर चुकी हैं। Jio, Airtel, Vodafone-Idea को टक्कर देने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) एक नया प्लान (Plan) लेकर आया है। बीएसएनएल (BSNL) के प्लान्स (Plans) के साथ आपको कम कीमत पर ज्यादा वैलिडिटी (Validity) का फायदा मिलेगा, साथ ही फ्री कॉलिंग (Calling) और डेटा (Data) भी आपको बड़े पैमाने पर दिया जा रहा है। सरकारी कंपनी BSNL के सबसे धांसू प्लान्स (Plans) में से एक 397 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) है। जिसके बारे में आज हम बात करने वाले हैं। आइए जानते है कि आखिर इस रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) में आपको BSNL की ओर से क्या क्या दिया जा रहा है। हालांकि अगर हम इसके फ़ायदों पर नजर डालें तो इस प्लान (Plan) के ग्राहक मुफ्त एसएमएस (SMS), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और अन्य लाभों का आनंद कम कीमत में ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 50 हज़ार रूपये वाले OnePlus फोन को कौड़ियों में खरीदने का मौका दे रहा है Amazon, जानें कैसे
अगर आप बीएसएनएल (BSNL) के 397 रुपये की कीमत में आने वाले रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) के बारे में बारीकी से जानना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में आपको प्रतिदिन (Daily) 2GB डेटा (Data) मिलेगा। इस प्लान (Plan) के ग्राहक अनलिमिटेड (Unlimited) लोकल और नेशनल वॉयस कॉल (Call) कर सकेंगे। डेली 100 एसएमएस (SMS) के इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में आपको मिलते हैं। इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 300 दिनों की है लेकिन वॉयस कॉल (Call) और डेटा (Data) का इस्तेमाल पहले 60 दिनों तक ही किया जा सकता है। अगर आप डेली की FUP लिमिट को पार कर लेते हैं तो इंटरनेट (Internet) स्पीड कम हो जाने वाली है। आइए अब जानते है कि आखिर ऐसे ही फ़ायदों के साथ आपको अन्य कौन से प्लान (Plan) Airtel, Reliance Jio और Vodafone idea की ओर से दिए जा रहे हैं।
इस प्लान (Plan) में प्रतिदिन (Daily) 2.5GB डेटा (Data) मिलता है। हालांकि, इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 28 दिनों की ही है। अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) और प्रतिदिन (Daily) 100 एसएमएस (SMS) भी एयरटेल (Airtel) के इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में आपको दिए जा रहे हैं। हालांकि अगर आप SMS भी पूरी तरह से इस्तेमाल कर लेते हैं तो आपसे इसके बाद किए जाने वाले SMS आदि के लिए चार्ज लिया जाने वाला है।
यह भी पढ़ें: 108MP कैमरा, बड़ी बैटरी वाला Motorola का फोन Flipkart पर मिल रहा है बेहद सस्ता
Jio सब्सक्राइबर्स 419 रुपये के प्लान (Plan) में रोजाना 3GB डेटा (Data) और 100 SMS का इस्तेमाल कर सकेंगे। सभी Jio ऐप्स का एक्सेस भी आपको इस प्लान (Plan) में फ्री में दिया जा रहा है। कंपनी 419 रुपये के रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) के साथ मात्र 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) दे रही है अब आप देख सकते है कि एयरटेल (Airtel) और Reliance Jio के इन प्लान्स (Plans) में आपको मात्र एक महीने यानि 28 दिनों की ही वैलिडिटी (Validity) मिलती है।
वोडाफोन (Vodafone) आइडिया (Idea) 409 रुपये वाले अपने प्लान (Plan) में अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और प्रतिदिन (Daily) 100 एसएमएस (SMS) के साथ 2.5GB डेटा (Data) प्रतिदिन (Daily) ऑफर करती है। इस प्लान (Plan) में नाइट बिंज और वीकेंड डेटा (Data) रोलओवर भी शामिल है। इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 28 दिनों की है।
यह भी पढ़ें: Jio के सस्ते रिचार्ज की तुलना में Vi ले आया ज़बरदस्त टक्कर का रिचार्ज,देखें कौन है बेहतर
Note: BSNL के सबसे धाकड़ रिचार्ज प्लांस के बारे में यहाँ जानें!