हम देख रहे है कि जब से Airtel-Vi और Reliance Jio की ओर से टैरिफ (Tariff) प्लांस (Plans) की कीमत में इजाफा किया है, तब से BSNL के यूजर्स निरंतर बढ़ रहे हैं असल में BSNL ने अपने रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) की कीमत नहीं बढ़ाई है, इसी कारण लोग इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं। आपको BSNL के पास सभी तरह के प्लांस (Plans) भी मिल जाते हैं जैसे आपको सस्ते प्लान (Plan) की जरूरत है, लंबी अवधि के प्लान (Plan) की जरूरत है, कॉलिंग (Calling) पैक की जरूरत है, डेटा (Data) वाउचर की जरूरत है, या महंगे प्लान (Plan) की जरूरत है, आपको सब कुछ BSNL की ओर से आसानी से मिल जाता है, हालांकि एक कमी हमेशा ही देखने को मिलती है कि BSNL के पास BSNL 4G नहीं है। इसके अलावा आपको BSNL के पास सबकुछ मिल जाने वाला है। आज हम BSNL के एक ऐसे प्लान (Plan) के बारे में आपको बताने वले हैं जो मात्र 395 रुपये की कीमत में आता है, इसके अलावा इसमें आपको बेहद ही बढ़िया ऑफर और बेनेफिट मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया 152 रुपए की कीमत वाला धाकड़ प्लान, Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल
BSNL के इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) की कीमत 395 रुपये है, इसके अलावा इस प्लान (Plan) में आपको एक बार रिचार्ज (Recharge) कराने पर लगभग 71 दिनों की सर्विस वैलिडीटी मिलती है। हालांकि इस प्लान (Plan) में आपको अन्य बहुत कुछ मिलता है, आइए जानते है कि आखिर आपको इस प्लान (Plan) में और क्या क्या मिलता है।
इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस
BSNL के इस प्लान (Plan) में आपको डेली 2GB डेटा (Data) दिया जा रहा है, जो आपको अपने अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं, एक दिन में 2GB इंटरनेट काफी होता है, अगर आप वर्क फर्म होम नहीं कर रहे हैं। हालांकि एक बात आपको यहाँ बता देते है कि डेली लिमिट को पूरा कर लेने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर मात्र 40Kbps ही रह जाने वाली है।
यह भी पढ़ें: Jio का किफ़ायती लैपटॉप JioBook Window 10 पर करेगा काम, इस साल के आखिर तक हो सकता है लॉन्च
हालांकि इतना ही नहीं आपको कॉलिंग (Calling) के लिए इस प्लान (Plan) में 3000 मिनट मिलते हैं, जिन्हें आप BSNL से BSNL नेटवर्क पर कॉलिंग (Calling) के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग (Calling) के लिए आपको 1800 मिनट मिलते हैं। हालांकि अगर आप इस कॉलिंग (Calling) लिमिट को भी पूरा कर लेते हैं तो कॉलिंग (Calling) के लिए आपसे 20 पैसा प्रति मिनट के हिसाब से लिया जाने वाला है।
Note: बीएसएनएल के सभी प्रीपेड रिचार्ज प्लांस के लिए यहाँ क्लिक करें!