सरकारी स्वामित्व वाली टेल्को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल (BSNL)) के सबसे लोकप्रिय प्रीपेड (Prepaid) प्लांस (Plans) में से एक इसका 2399 रुपये की कीमत में आने वाला सालाना प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि अभी तक यानि 31 दिसंबर तक, BSNL अपने इस सालाना प्लान (Plan) के साथ 60 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी (Validity) ऑफर कर रहा था, जिससे इस प्लान (Plan) की कुल वैलिडिटी (Validity) 425 दिनों तक हो रही थी। अब एक रिपोर्ट में ऐसा सामने आ रहा है कि अब कंपनी अपने इस सालाना प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के साथ 15 जनवरी तक एक नया ही ऑफर दे रहा है।
यह भी पढ़ें: चाहिए सस्पेंस और एक्शन का मसाला तो, ये इस हफ्ते देखें ये चार वेब सीरीज़
अब कथित तौर पर सामने आ रहा है कि बीएसएनएल (BSNL) अब अपने 2399 रुपये के प्लान (Plan) के साथ 90 दिनों की extended validity दे रहा है, जिसके बाद इस प्लान (Plan) में अब आपको 455 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलने वाली है, यानि अब आपको इस प्लान (Plan) के साथ 15 जनवरी तक 455 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें: गोल्ड के जैसे चमकने लगेगा आपका हरे रंग का WhatsApp Icon, बस इन स्टेप्स को फॉलो करके देखें नजारे
आप जानते ही हैं कि Jio ने नए साल के उपलक्ष में अपने अपने 2,545 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) के साथ 29 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी (Validity) देने की घोषणा की थी, यानि इस प्लान (Plan) में अभी तक आपको मात्र 336 दिनों की ही वैलिडिटी (Validity) मिल रही थी, लेकिन इस Jio Special Offer के बाद आपको इस प्लान (Plan) में पूरे एक साल की वैलिडिटी (Validity) ऑफर की जा रही थी, हालांकि अभी तक यह वैलिडिटी (Validity) आपको मात्र 2 जनवरी यानि कल तक ही दी जा रही थी, कुलमिलाकर इस प्लान (Plan) में मिलने वाला यह लाभ कल खत्म हो गया था, हालांकि अब इस लाभ को 7 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है, यानि आपको अब यह लाभ 7 जनवरी यानि कुछ दिन के लिए और भी मिलने वाला है। इसका मतलब है कि अगर आप Jio यूजर हैं तो आपको चांदी हो गई है। अगर आप अब इस स्पेशल ऑफर का लाभ उठना चाहते हैं तो आपको अब इस प्लान (Plan) को लेने के लिए यानि इस ज्यादा वैलिडिटी (Validity) का फ्री में लाभ उठाने का एक बढ़िया अवसर मिल रहा है। इसके अलावा आपको बता देते है कि इस प्लान (Plan) को अगर आप इस समय लेते हैं तो आपको इस प्लान (Plan) पर दिन का 6 रुपये के आसपास का खर्च होने वाला है।
यह भी पढ़ें: Vodafone वापिस लाया Rs 49 का सस्ता प्लान, लेकिन इस झोल के साथ
Jio ने इस प्लान (Plan) के साथ अपने ग्राहकों को अतिरिक्त 29 दिन की वैलिडिटी (Validity) दी है। अभी तक इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 336 दिनों की थी। लेकिन इस बार इसे बढ़ाकर 365 दिन कर दिया गया है। यानी ग्राहकों को 29 दिन का अतिरिक्त समय मिलेगा। इस प्लान (Plan) के साथ ग्राहक प्रतिदिन 1.5GB डेटा (Data) का उपयोग कर सकेंगे। इतना ही नहीं, यह अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और प्रतिदिन 100 मैसेज करने की भी आजादी आपको देता है। इसके अलावा, ग्राहक JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का मुफ्त में उपयोग कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको 2 जनवरी 2022 तक रिचार्ज (Recharge) करना होगा। यानि इस ऑफर (offer) को आप आज के लिए ही मात्र के सकते हैं। अगर आप Jio के इस प्लान (Plan) को कल लेते हैं तो आपको इस रिचार्ज (Recharge) में यह सुविधा नहीं मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A13 5G के लॉन्च से पहले सस्ता हुआ Galaxy A12, जानें क्या है प्राइस
Note: BSNL और Jio के रिचार्ज प्लांस के बारे में यहाँ जाने!