ये है बीएसएनएल का तोडू रिचार्ज, एक प्लान के दाम में चलेंगे 3 कनेक्शन, जियो और एयरटेल को उठा के दे दी पटखनी

ये है बीएसएनएल का तोडू रिचार्ज, एक प्लान के दाम में चलेंगे 3 कनेक्शन, जियो और एयरटेल को उठा के दे दी पटखनी
HIGHLIGHTS

BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसा रिचार्ज प्लान पेश कर दिया है, जो कम प्राइस में ज्यादा बेनेफिट ऑफर करता है।

इस बीएसएनएल रिचार्ज के साथ ग्राहकों को 3 कनेक्शन चलाने का मौका मिलता है।

बीएसएनएल के इस प्लान ने जियो और एयरटेल को पटखनी दे दी है।

इस समय टेलिकॉम बाजार भी एक प्रतिस्पर्धी बाजार के तौर पर उभर रहा है। इस समय अपने अपने दमदार रिचार्ज प्लांस के दम पर रिलायंस जियो, एयरटेल और BSNL के साथ साथ Vodafone Idea ग्राहकों को अपनी ओर खींचते हैं। आकर्षक प्लांस को देखकर ग्राहक अपने अपने अनुसार कंपनी चुनते हैं। हालांकि, जहां निजी टेलिकॉम कंपनी अपने अपने रिचार्ज प्लांस के चलते कड़ी प्रतिस्पर्धा में लगे हैं, वहाँ BSNL भी अपने ग्राहकों के लिए एक नए ही ऑफर लेकर आई है, जो ग्राहकों को अपनी ओर खींचने का काम कर सकता है। इस एक सिंगल रिचार्ज के साथ बीएसएनएल अपने ग्राहकों को तीन सिम कार्ड प्रदान कर रही है। आइए जानते है कि यह रिचार्ज प्लान कैसा है।

पिछले कुछ समय से बीएसएनएल अपने किफायती रिचार्ज प्लांस के दम पर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के साथ साथ इस समय सुर्खियों का भी हिस्सा बना हुआ है। कंपनी के पास अलग अलग श्रेणी में अलग अलग रिचार्ज प्लांस हैं, आप Prepaid Plans के साथ साथ Postpaid Plans का भी लाभ ले सकते हैं। हालांकि, कंपनी का नए ऑफर आपको किफायती दाम में क्या ऑफर करता है आइए जाने।

यह भी पढ़ें: नहीं रहेगी पोर्टेबल या दूसरे किसी एसी की जरूरत, ये वाले 6 उपाय घर को बना देंगे शिमला, अभी ट्राई करें

BSNL की ओर से इस रिचार्ज प्लान के बारे में अपने X Account से जानकारी दी है। इस प्लान के बारे में जानकारी जानकारी के लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट पर जा सकते हैं, या आप BSNL Self Care App पर भी जा सकते हैं। आइए जानते है कि इस रिचार्ज में आपको बीएसएनएल क्या ऑफर करता है।

BSNL का 999 रुपये का नया रिचार्ज

BSNL ने अपने Family Plan में एक नए प्लान को 999 रुपये के प्राइस में ऐड किया है। यह प्लान कंपनी के Postpaid ग्राहकों के लिए है। इस रिचार्ज प्लान की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें आपको 3 सिम चलाने का अवसर मिलता है। इसका मतलब है कि सिंगल रिचार्ज पर आपको अलग से 2 सिम चलाने का मौका भी मिलने वाला है। इसका मतलब है कि एक प्लान के दाम में आप 3 सिम कार्ड चला सकते हैं। आइए अब प्लान के फ़ायदों पर नजर डालते हैं।

BSNL का 999 रुपये का रिचार्ज प्लान आपको सबसे पहले अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करता है, यह कॉल आपको केवल और केवल प्राइमेरी सिम के साथ ही नहीं, बल्कि अन्य दो सिम कार्ड्स के साथ भी मिलती है। इसके अलावा सभी यूजर्स को अलग अलग 75GB डेटा भी दिया जाता है। इसके अलावा प्लान में आपको सभी अलग अलग सिम कार्ड्स के लिए 100 Daily SMS का लाभ भी मिलता है।

इसका मतलब है कि इस प्लान में केवल 300 रुपये के आसपास के खर्च में आपको एक सिम कार्ड चलाने का मौला मिलता है। यह प्लान आपके लिए बेहद ही किफायती और दमदार हो सकता है। इसके साथ साथ इस प्लान में आपको अन्य कोई सुविधा नहीं मिलती है, लेकिन जितना इस प्लान के साथ आपको मिल रहा है, वह काफी है। कम प्राइस में ऐसा प्लान आपको शायद ही मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें: अब गाँव गाँव में मिलेंगे नेटवर्क के पूरे डंडे, सरकार ने पेश कर दी ये वाली सेवा, सिग्नल की दिक्कत हो गई छूमंतर

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo