जहां Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea ने अपने प्लांस (Plans) की कीमत को अभी कुछ समय पहले ही बढ़ाया था, वहीं फिर से दाम बढ़ाने की चर्चा चल रही है। लेकिन एक ऐसा भी टेलीकॉम प्लेयर है जो अपने प्लांस (Plans) की कीमत को न बढ़ाकर लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है। असल में आपको बता देते है कि BSNL की ओर से अपने प्लांस (Plans) के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Pushpa की धमाकेदार परफॉर्मेंस के बाद अब साउथ के एक और स्टार की फिल्म 11 मार्च को हो रही है रिलीज़
हालांकि इसके अलावा कंपनी ने ऐसे ऐसे प्लांस (Plans) को ऑफर किया है, जो अफोर्डेबल (Affordable) होने के साथ ही बेहद अधिक बेनेफिट भी ऑफर करते हैं। अभी हाल ही में एक नए प्लान (Plan) के तौर पर कंपनी ने अपना 197 रुपये की कीमत वाला Recharge Plan पेश किया है, जो यूजर्स को Reliance Jio-Airtel-Vodafone Idea के प्लांस (Plans) से ज्यादा बेनेफिट ऑफर कर रहा है। आइए जानते है कि आखिर 197 रुपये की कीमत वाले इस BSNL Recharge Plan में आपको क्या मिलता है।
यह भी पढ़ें: Airtel लाया एक नई बढ़िया सर्विस, पहले महीने मिलेगा बिलकुल फ्री लाभ…
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर यह प्लान (Plan) Plan Extension वाले सेक्शन में मिल जाने वाला है। फिर से आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यह प्लान (Plan) यानि BSNL Rs 197 Recharge Plan में आपको daily 2GB देता दिया जा रहा है, इतना ही नहीं इस प्लान (Plan) में आपको अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग (Calling) और डेली 100 SMS का लाभ भी मिलता है। यह प्लान (Plan) कंपनी के सभी सर्कलों में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: Paytm Account को कैसे बंद करें! देखें स्टेप बाय स्टेप गाइड
इतना ही नहीं आपको बता देते है कि इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी वैसे तो 100 दिनों की है लेकिन इसमें मिलने वाले लाभ आपको 18 दिनों के लिए मिलते हैं। यानि आपको जो भी इस प्लान (Plan) में लाभ मिल रहा है, वह मात्र 18 दिनों के लिए मिल रहा है, हालांकि इस प्लान (Plan) से आप अपने नंबर को 100 दिनों तक चालू रख सकते हैं। इस प्लान (Plan) में आपको Zing App का Subscription भी मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: Poco M4 Pro 4G हुआ लॉन्च, देखें कैसे हैं स्पेक्स और कीमत क्या है
Note: BSNL के सभी रिचार्ज प्लांस के बारे में जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें!