BSNL का ये धांसू ऑफर मात्र एक ही दिन में बस खत्म हो रहा है, असल में आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि BSNL अपने 2,999 और 2,399 रुपये की कीमत वाले प्लांस के साथ एक्स्ट्रा वैलिडिटी और एक्स्ट्रा डेटा दे रहा था, हालांकि यह ऑफर अब 31 मार्च, 2022 यानि कल खत्म हो रहा है, इसके अलावा आपको बता डेटे है कि अगर आप इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इस ऑफर के लिए इन दो प्लांस को आज या कल में से एक दिन लेना होगा। अगर आप इन प्लांस को कल तक ले लेते हैं तो आपको बेहतरीन ऑफर मिल जाने वाला है। हालांकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको यह ऑफर यानि BSNL का धमाका ऑफर फिर से कभी शायद ही मिलने वाला है। हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि BSNL अपने इस ऑफर को आगे बढ़ा दे लेकिन इसके लिए आपको कल तक का इंतज़ार करना होगा। अगर BSNL कल तक घोषणा करता है, तो हो सकता है कि यह ऑफर आपको कुछ और भी दिन मिल जाए। आइए अब जानते है कि आखिर कौन से दो प्लांस हैं जो इस ऑफर का लाभ दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: KGF चैप्टर 2 की कास्ट फीस: यश, संजय दत्त और श्रीनिधि ने ली सबसे मोटी रकम
बीएसएनएल (BSNL) का यह प्लान Rs 2999 की कीमत में आता है जिसमें 90 दिनों की वैधता मिलती है। प्लान को 31 मार्च 2022 से पहले रिचार्ज (recharge) करने पर तीन महीने की फ्री सर्विस (free service) मिलेगी। आमतौर पर इस रिचार्ज प्लान (recharge plan) की अवधि 365 दिनों की है लेकिन इस ऑफर के तहत आपको 455 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा, प्लान (plan) में हर रोज़ 3GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (unlimited voice calling) और हर रोज़ 100 SMS मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: RRR Box Office: RRR का हिन्दी वर्जन जल्द तोड़ेगा बाहुबली का लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड
बीएसएनएल (BSNL) के Rs 2399 वाले प्लान (Plan) में 365 दिनों की वैधता मिल रही है। हालांकि, अगर आप 31 मार्च 2022 से पहले रिचार्ज (recharge) करते हैं तो आपको 60 दिनों की अतिरिक्त वैधता मिलेगी। प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा, प्रतिदिन 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉल (unlimited voice call) का लाभ मिलेगा।
सरकार के स्वामित्व वाली टेल्को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) 31 मार्च, 2022 तक फ्री 4G सिम कार्ड दे रही है। टेल्को ने केरल टेलीकॉम सर्किलों में इस ऑफर को बढ़ा दिया है और अन्य टेलीकॉम सर्किलों में भी इस ऑफर का विस्तार करने की संभावना है। बीएसएनएल में स्विच करने के इच्छुक उपयोगकर्ताओं को केवल प्रीपेड प्लान की रिचार्ज राशि का भुगतान करना होगा, हालांकि उन्हें 4G BSNL SIM फ्री में ही मिल जाने वाली है।
https://twitter.com/KeralaTelecom/status/1478430072457420802?ref_src=twsrc%5Etfw
यह भी पढ़ें: कैसे Rs 9,999 वाला Redmi 9i Sport मिलेगा Rs 7,399 में, देखें Flipkart का यह ऑफर
नोट: BSNL के धमाकेदार रिचार्ज प्लांस यहाँ देखें!