कुछ दिन बाद से नहीं मिलेगा BSNL Plan पर मिलने वाला ये धमाका ऑफर, 11 दिन में घट जाएंगे लाभ

BSNL का 365 दिन की वैलिडीटी के साथ आने वाला बेहतरीन प्लान जल्द ही मिलना बंद हो जाने वाला है।
बीएसएनएल के इस प्लान को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आपको बहुत जल्दी करनी होगी।
प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ साथ अन्य बहुत से बेनेफिट मिलते हैं, प्लान केवल 4 रुपये दिन का खर्च आता है।
Holi के मौके पर BSNL की ओर से एक Holi Dhamaka Offer को पेश किया गया था, जो अब 31 मार्च को खत्म हो रहा है। इस प्रोमोशन के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को दो रिचार्ज प्लांस में ज्यादा वैलिडीटी भी ऑफर कर रही है। आप इस ऑफर के तहत बेहद ही कम प्राइस में 365 दिन की वैलिडीटी का आनंद ले सकते हैं। आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि कंपनी इस ऑफर के तहत 336 दिन की वैलिडीटी वाले प्लान के साथ 29 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडीटी दे रही है। इसका मतलब है कि इस ऑफर के साथ आप पूरे साल अपने सिम को चालू रख सकते हैं। आइए अब इस ऑफर और इस रिचार्ज प्लान को देखते हैं।
365 दिन की वैलिडीटी वाला रिचार्ज प्लान
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि BSNL का यह प्लान असल में 365 दिन की वैलिडीटी के साथ नहीं आता है, लेकिन होली ऑफर के साथ इस प्लान में 29 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडीटी मिल रही है। इसके बाद आपको इस प्लान में 365 दिन की वैलिडीटी मिल जाती है। इस प्लान का प्राइस बीएसएनएल की ओर से 1499 रुपये रखा गया है। प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है।
यह भी पढ़ें: Google Pixel 9a VS Google Pixel 8a: देखें सबसे बड़े 3 अपग्रेड, बेस्ट फोन चुनना हो जाएगा आसान
इसके अलावा बीएसएनएल के इस प्लान में आपको 100 SMS भी फ्री में डेली मिलते हैं। इसके अलावा इस प्लान में आपको कुल 24GB डेटा भी दिया जाता है। आप इस ऑफर को केवल और केवल 31 मार्च तक ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद आपको यह फायदे नहीं मिलने वाले हैं। कंपनी ने अपने Twitter Account से भी इस बात की जानकारी दे दी है।
BSNL Holi Dhamaka continues!
— BSNL India (@BSNLCorporate) March 19, 2025
With the ₹1499 plan, enjoy 365 days of unlimited calls, 24GB of data, and 100 SMS per day—because the celebration never stops.
Visit our website for more: https://t.co/OlK8NMwIdK#BSNLIndia #HoliDhamaka #HoliKeRangBSNLKeSang pic.twitter.com/B6e3ejYwFz
Holi Dhamaka Offer
बीएसएनएल ने अपने 2399 रुपये के साथ भी इस होली ऑफर को जारी रखा है। प्लान में आपको 395 दिन की वैलिडीटी मिलती है। हालांकि, Holi Offer को अगर इसमें जोड़ दिया जाए तो आपको इस प्लान में 30 दिन एक्स्ट्रा मिलते हैं, जिसके बाद प्लान की वैलिडीटी 425 दिन हो जाती है।
इस प्लान में ग्राहकों को Unlimited Calling का लाभ मिलता है। इसके अलावा बीएसएनएल के इस प्लान में आपको 2GB डेली डेटा का लाभ भी दिया जा रहा है। प्लान में डेली 100 SMS भी फ्री में मिलते हैं। इस प्लान के साथ मिलने वाला यह ऑफर भी 31 मार्च को ही खत्म हो रहा है, इसके बाद आपको इस प्लान में होली ऑफर नहीं मिलने वाला है।
Ashwani Kumar
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile