अगर आप बहुत ही किफायती कीमत पर एक मोबाइल कनेक्शन की तलाश कर रहे हैं तो भारतीय यूजर्स के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) बेस्ट ऑप्शन्स में से एक है। यह कंपनी भारत में 4G रोल आउट कर रही है जो देशभर में देसी 4G लॉन्च करने वाली पहली कंपनी बनेगी। 4G के बाद बीएसएनएल 5G लॉन्च करने की भी योजना बना रहा है। सरकार ने बीएसएनएल के लिए पहले ही 5G स्पेक्ट्रम रिज़र्व कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Redmi का स्टाइलिश धमाका: 16GB रैम और 200MP कैमरा के साथ आ रहा है सुपर हिट 5G फोन, भारत में इस दिन होगा लॉन्च
आज हम बीएसएनएल के 30 दिनों वाले प्रीपेड प्लान के बारे में बात करेंगे जिसकी कीमत 50 रुपए से भी कम है। आइए इस सस्ते प्लान की सभी डिटेल्स देखते हैं।
बीएसएनएल का 48 रुपए वाला प्लान 10 रुपए की कॉलिंग सुविधा के साथ आता है। कॉल्स के लिए 20 पैसे प्रति मिनट का खर्च आता है। ध्यान दें कि इस प्लान के साथ देता या SMS के लाभ शामिल नहीं हैं। साथ ही इस प्लान का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को ऐसे प्रीपेड प्लांस के साथ रिचार्ज करना होगा जो सर्विस वैलिडिटी के साथ आते हैं।
48 रुपए वाला प्लान एक वॉइस वाउचर है जिसे एक रेगुलर प्रीपेड प्लान के साथ रिचार्ज किया जा सकता है। अगर आपके पास एक सेकंडरी सिम है तो उसके लिए यह एक डीसेन्ट ऑप्शन है। अगर आप एक मामूली रिचार्ज चाहते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर आप भारत में लोकल तौर पर कॉल कर सकें। बीएसएनएल के पास और भी कई प्रीपेड वॉइस वाउचर्स हैं जिन्हें आप टेल्को की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बड़ा झटका! सरकार ने बंद किए 55 लाख फोन नंबर, आप भूलकर भी न करें ये गलती
अब रिचार्ज करने के लिए ग्राहक को केवल अपने मोबाइल फोन्स पर बीएसएनएल का Selfcare ऐप डाउनलोड करना होगा। यह ऐप iOS और एंड्रॉइड दोनों के लिए उपलब्ध है। यह एक इंटरैक्टिव UI के साथ एक डीसेन्ट ऐप है जो आपके नंबर के साथ-साथ आपके दोस्तों/परिवार के नंबर रिचार्ज करना भी सुविधाजनक बना देगा।