हम जानते हैं कि BSNL अपने यूजर्स के लिए नए नए रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) को लेकर आता रहता है, हम जानते है कि BSNL ब्रॉड्बैन्ड (Broadband) ने देश में अपनी अलग ही जगह बना रखी है। इसके अलावा कंपनी एक नए दिन के साथ ऐसा भी कह सकते है कि अपने यूजर्स को लुभाने के लिए नए नए रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) के अलावा पहले से पेश किए जा चुके प्लांस (Plans) में जरूरी बदलाव भी करती रहती है। ऐसा ही कुछ कंपनी ने इस बार भी किया है। जानकारी के लिए बात देते है कि BSNL की ओर से उसके 187 रुपये (Price) की कीमत में आने वाले Recharge Plan की वैलिडिटी (Validity) को कंपनी ने चार दिन आगे बढ़ा दिया है। इसका मतलब है कि इस Recharge Plan में जहां BSNL की ओर से पहले मात्र 24 दिनों की वैलिडिटी (Validity) ऑफर (offer) की जाती थी, अब इस प्लान (Plan) में आपको 28 दिनों की वैलिडीटी (Validity) मिलने वाली है।
इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस
हालांकि इतना ही नहीं अब इस Recharge Plan में BSNL की ओर से आपको ज्यादा डेटा (Data) भी मिल रहा है। इस BSNL Recharge Plan में अब आपको डेली (Daily) 2GB डेटा (Data) मिलने वाला है। आइए अब विस्तार से जानते हैं कि BSNL के 187 रुपये (Price) की कीमत में आने वाले Recharge Plan में आपको क्या ऑफर (offer) किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
जैसा कि हम आपको ऊपर बात ही चुके है कि BSNL के इस 187 रुपये (Price) की कीमत में आने वाले Recharge Plan में अब आपको 24 दिनों के स्थान पर 28 दिनों की वैलिडीटी (Validity) मिलने वाली है। हालांकि अगर आप डेली (Daily) ज्यादा इंटरनेट (Internet) इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए भी इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में काफी कुछ है। आपको बता देते है कि इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में इंटरनेट (Internet) के लिए आपको डेली (Daily) 2GB डेटा (Data) भी मिल रहा है। हालांकि इतना ही नहीं इस BSNL Recharge Plan में आपको अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) का लाभ भी मिल रहा है। यानि आप किसी भी नेटवर्क (Network) पर इस रिचार्ज (Recharge) को लेने के बाद फ्री में कॉलिंग (Calling) कर सकते हैं, वो भी 28 दिनों के लिए जितनी कॉलिंग (Calling) आप करना चाहते हैं उतनी ही कर सकते हैं। इसपर कंपनी ने कोई लिमिट नहीं लगाई है।
यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!
इतना ही नहीं BSNL के इस Recharge के साथ आपको फ्री रिंगटोन (Ringtone) का एक्सेस भी दिया जा रहा है। अगर आप इस प्लान (Plan) को लेना चाहते हैं तो आपको BSNL की आधिकारिक (Website) वेबसाईट पर जाकर या किसी भी आने थर्ड पार्टी ऐप की मदद से भी यह रिचार्ज (Recharge) ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea महज़ Rs 200 से कम में दे रहा है ये सारे बेनिफिट्स, Jio-Airtel को दे रहा है मात
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!