भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने अपने पॉपुलर 'बंपर ऑफर' की वैलिडिटी को एक बार फिर बढ़ा दिया है। इस नए बदलाव के तहत BSNL Bumper Offer जहाँ 31 जनवरी तक के लिए था वहीँ अब 30 अप्रैल 2019 तक उपलब्ध होगा। इसके साथ ही अब यूजर्स को प्रतिदिन अतिरिक्त 2.2 जीबी डेटा मिलेगा। इससे पहले उन्हें 2.1 जीबी का डाटा दिया जाता था। आपको बता दें कि बीएसएनएल ने पिछले साल यानी सितंबर 2018 में BSNL Bumper Offer लॉन्च किया था। ऑफर के लॉन्च होने के बाद 2.2 जीबी अतिरिक्त डेटा दिया जाता था। वहीँ बाद में नए यूजर्स को केवल अतिरिक्त 2.1 जीबी डेटा दिया जा रहा था। बीएसएनएल की आधिकारिक वेबसाइट पर बंपर ऑफर की वैधता को बढ़ाने की पुष्टि की गई है।
आपको बता दें कि BSNL का यह नया ऑफर 186 रुपये से 2,099 रुपये तक के रीचार्ज प्लान के लिए वैलिड है। पिछले साल नवंबर में BSNL ने 1,699 रुपये और 2,099 रुपये वाले दो प्लान्स को भी 'Bumper Offer' के साथ जोड़ दिया गया था। 186 रुपये, 429 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये, 999 रुपये, 1,699 रुपये और 2,099 रुपये वाले प्लान पर ही BSNL बंपर ऑफर का लाभ मिलता है।
BSNL रीचार्ज प्लान की वैलिडिटी में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। 186 रुपये वाला प्लान 28 दिनों, 429 रुपये वाला प्लान 81 दिनों, 485 रुपये वाला प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इसके साथ ही BSNL का 1,699 रुपये और 2,099 रुपये वाला प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आ रहा है। वहीँ 999 रुपये वाला प्लान 181 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा। एक और खास बात आपको बता दें कि यह प्लान केरला को छोड़कर देश के सभी सर्किल में उपलब्ध कराया गया है।
नए ऑफर के तहत BSNL यूजर्स को 186 रुपये वाले प्लान के साथ अधिकतम 3.2 जीबी डाटा, 429 रुपये और 999 रुपये वाले के साथ प्रतिदिन 1 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसके साथ ही 485 रुपये और 666 रुपये वाला प्लान प्रतिदिन 3.7 जीबी डाटा, 1,699 रुपये वाले प्लान के साथ 4.2 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसके साथ ही 2,099 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 6.2 जीबी डाटा यूज़र्स को दिया जा रहा है।