BSNL के संडे वॉयस फ्री कॉलिंग के बारे में तो आप जानते हो होंगे, इस प्लान को यूजर्स के बीच खासी प्रसिद्धि मिली थी। अब BSNL ने अपने इस प्लान में कुछ बदलाव करने के विचार बनाया है, इस बदलाव के चलते अब ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन, कॉम्बो और FTTH ब्रॉडबैंड प्लान्स पर इसकी समय सीमा को बढ़ा दिया गया है। इसका मतलब है कि इस ऑफर को अब कंपनी की ओर से इन निम्न प्लान्स पर एक्सटेंड कर दिया गया है।
यह प्लान पूरे भारत में बदले गए हैं। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने एक प्रेस स्टेटमेंट में दी है, कंपनी ने इसमें कहा है कि यह बदलाव 1 मई से प्रभावी हो जाएगा। इस प्लान की अवधि को बढ़ाना इसलिए गया है, क्योंकि इसे फरवरी में लॉन्च किया गया था, और 30 अप्रैल को इसकी अवधि समाप्त हो रही थी। हालाँकि इस बार इस सेवा को अगले नोटिस तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस प्लान के अंतर्गत कंपनी ने लगभग सभी यूजर्स किसी भी अन्य नेटवर्क पर संडे को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं।
जैसा कि हमने आपसे कहा कि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस बात की जानकारी अपनी एक प्रेस स्टेटमेंट से दे दी है, कंपनी ने कहा है कि, “यह उन्लिमिते संडे फ्री कॉलिंग की अवधि अगले नोटिस आने तक एक लिए 1 मई 2018 से बढ़ा दी गई है। इस अवधि की समाप्ति 30 अप्रैल को हो गई है।”
हालाँकि इस जबरदस्त सेवा पर कंपनी ने अचानक ही जनवरी में रोक लगा दी थी लेकिन यूजर्स की बढ़ती मांग के चलते इस सेवा को एक बार फिर से शुरू किया गया था। बढ़ती मांग के चलते कंपनी ने इसे एक बार फिर से जनवरी माह के अंत में तीन महीने के लिए फिर से जारी कर दिया था। जिसकी अवधि 30 मई को समाप्त हो रही थी। हालाँकि अब इस सेवा को अगले नोटिस आने तक के लिए एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है।