दिसंबर 2019 में बीएसएनएल ने पेश किया था यह नया प्लान
भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL ने मंगलवार को अपने 300 GB Plan CS337 को मल्टीपल सर्कल में दोबारा पेश कर दिया है जिसमें पश्चिम बंगाल और सिक्किम भी शामिल है। 300 GB Plan CS337 प्लान में यूजर्स 40MBPS स्पीड का लाभ उठा सकते हैं और यह एक एंट्री-लेवल मंथली प्लान है। BSNL ने शुरुआत में 300 GB Plan CS337 को दिसंबर 2019 में पेश किया था और इस प्लान को 90 दिन की अवधि के लिए प्रमोशनल बेसिस पर पेश किया गया था। हालांकि, तब से ही कंपनी प्लान की अवधि को बढ़ाती जा रही है। जून 2020 में BSNL ने 300 GB Plan CS337 को सितंबर 9 2020 तक बढ़ा दिया गया था।
BSNL ने Rs 499 प्रति माह की कीमत में 40 Mbps का प्लान किया पेश
300 GB Plan CS337 पर 40 Mbps की स्पीड मिलेगी और यह 300GB डाटा खत्म होने के बाद इसकी स्पीड 1 Mbps हो जाएगी। इसके अलावा, यूजर्स 300 GB Plan CS337 सब्सक्राइब करने पर अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल मिलेंगी। 300 GB Plan CS337 पैक 12 दिसंबर 2020 तक उपलब्ध रहेगा।
कोलकाता, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में BSNL यूजर्स Rs 499 प्रति माह की दर पर 300 GB Plan CS337 मिलेगा। ध्यान देना होगा कि कंपनी पहले इस प्लान को राजस्थान में भी पेश किया गया था। हालांकि, फिलहाल प्लान BSNL Rajasthan सर्कल पोर्टल में उपलब्ध नहीं है।
BSNL ग्राहक ऐसे पा सकते हैं एक महीने के लिए कोम्प्लीमेंटरी सर्विस
यूजर्स Rs 2994 में सेमी एनुयल बेसिस पर 300 GB Plan CS337 पैक सब्सक्राइब कर सकते हैं। इसके अलावा, 300 GB Plan CS337 को एनुयल बेस पर भी एक्टिवेट किया जा सकता है जिसके लिए Rs 5988 देने होंगे।
BSNL का कहना है कि 300 GB Plan CS337 एनुयल पैक सब्सक्राइब करने पर यूजर्स को एक महीने का कोम्प्लीमेंटरी सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
BSNL के अधिक प्रीपेड प्लांस के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें!