लैंडलाइन प्लान के तहत सोमवार से शनिवार तक रात 9 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक पूरे भारत में कहीं भी फ्री अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी मिलती है.
टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स के लिए एक नया ऑफर लेकर आई है. अभी कुछ समय पहले BSNL ने अपने लैंडलाइन यूजर्स को Rs. 249 की कीमत वाले प्लान के तहत अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा दी थी. इस ऑफर के तहत 31 मार्च तक यूजर्स को अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा मिल रही थी. लेकिन अब BSNL ने इस ऑफर की तारीख को तीन महीने आगे बढ़ा दिया है. अब यह ऑफर 30 जून तक चलेगा. इंडिया में Rs. 10,000 के अंदर मिलने वाले टॉप 10 एंड्राइड फोंस
फ्री इन्टरनेट के साथ ही BSNL के Rs. 249 की कीमत वाले लैंडलाइन प्लान के तहत सोमवार से शनिवार तक रात 9 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक पूरे भारत में कहीं भी फ्री अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी मिलती है. इसके साथ ही रविवार को इससे पूरे दिन अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा है.
वैसे आपको बता दें कि, Jio की 4G सेवा के लॉन्च के बाद से ही भारतीय टेलीकॉम बाज़ार में काफी हलचल मची हुई है. रोजाना Airtel, Vodafone, Idea, Aircel जैसी कंपनियां अपने यूजर्स को अपने साथ बनाये रखने के लिए कोई न कोई नया प्लान पेश कर देती है. वैसे अभी हाल ही में BSNL ने अपने यूजर्स को 1GB फ्री डाटा दिया है.