भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल (BSNL)) अब प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के अलावा अपने सभी पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) के साथ इरोज (Eros) नाउ (Now) कॉन्टेन्ट (Content) ऑफर (offer) कर रहा है। मतलब है कि अब आपको BSNL के सभी postpaid plans के साथ Eros Now का एक्सेस देने वाला है। इरोज (Eros) नाउ (Now) ने शुक्रवार को कॉन्टेन्ट (Content) पार्टनरशिप के विस्तार की घोषणा की है। इसने अपने प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) ऑफरिंग्स के लिए पहली बार 2019 में बीएसएनएल (BSNL) के साथ भागीदारी की थी। इरोस नाउ (Now) प्लेटफॉर्म एक कॉन्टेन्ट (Content) कैटलॉग प्रदान करता है जिसमें 12,000 से अधिक मूवी टाइटल, प्रीमियम ओरिजिनल, म्यूजिक वीडियो, शॉर्ट-फॉर्म कंटेंट, अन्य शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Xiaomi-Realme को चुनौती देने आ रहा Micromax का पहला 5G स्मार्टफोन? देखें क्या होगा प्राइस
इरोस नाउ (Now) ने पुष्टि की है कि बीएसएनएल (BSNL) के सभी पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) इसके प्लेटफॉर्म पर कॉन्टेन्ट (Content) के लिए प्रीमियम सब्स्क्रिप्शन एक्सेस को प्राप्त करेंगे। चुनिंदा प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के लिए, बीएसएनएल (BSNL) तब तक इरोस नाउ (Now) प्लस सब्स्क्रिप्शन प्रदान करता है जब तक एसटीवी ऐक्टिव होता है। इरोज (Eros) नाउ (Now) हिंदी, मराठी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, गुजराती और अन्य सहित कई भाषाओं में कॉन्टेन्ट (Content) प्रदान करता है। दूसरी ओर, बीएसएनएल (BSNL) की भारत के सभी 22 दूरसंचार सर्किलों में उपस्थिति है।
अब जब बीएसएनएल (BSNL) के सभी पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) अब से इरोस नाउ (Now) सब्स्क्रिप्शन के साथ आएंगे, वही दूसरी ओर यह ऑफर (offer) भारत में केवल कुछ ही चुनिंदा प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के लिए उपलब्ध है। आपको इसे लेकर सही जानकारी देते हुए बात देते हैं कि यह ऑफर (offer) बीएसएनएल (BSNL) ग्राहकों के लिए 78 रुपये में उपलब्ध है। यह प्लान (Plan) 8 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है, और 98 रुपये वाला प्लान (Plan) जिसकी वैलिडिटी (Validity) 24 दिनों की है (केरल को छोड़कर जहां 98 रुपये वाले प्लान (Plan) की वैलिडीटी (Validity) 20 दिनों के साथ आती है)।
यह भी पढ़ें: Amazfit Brand Days sale: देखें सबसे धाकड़ और ब्लॉकबस्टर डील्स
यह ऑफर (offer) 298 रुपये के बीएसएनएल (BSNL) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पर लागू है जो 54 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है (आंध्र प्रदेश को छोड़कर जहां इसकी कीमत 297 रुपये है)। यह बीएसएनएल (BSNL) के 333 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के साथ भी मिलता है, जो 45 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ और 444 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के साथ भी आता है, जो 60 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ मिलता है।
यह भी पढ़ें: Vi अपने इन ग्राहकों को दे रहा है एक्स्ट्रा 2GB डाटा, जानें कैसे हर महीने मिलेगा फ्री इंटरनेट
नोट: रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें