BSNL ने अपने यूजर्स के लिए पेश किया धमाका दिवाली ऑफर, जियो और एयरटेल को दे दी पटखनी

Updated on 07-Oct-2021
HIGHLIGHTS

सरकारी स्वामित्व वाली भारत संचार निगम लिमिटेड यानि BSNL की तरफ से अपने यूजर्स के लिए कुछ धमाका ऑफर्स की पेशकश की जा रही है

आपको बता देते हैं कि यह ऑफर यूजर्स को बीएसएनएल/BSNL की तरफ से 7 october से 8 november 2021 तक मिलने वाले हैं

बीएसएनएल/BSNL अब अपने यूजर्स को अपने 247 रुपये से शुरू होने वाले सभी प्लांस/Plans के साथ अतिरिक्त वैलिडीटी और डेटा दे रहा है

सरकारी स्वामित्व वाली भारत संचार निगम लिमिटेड यानि BSNL की तरफ से अपने यूजर्स के लिए कुछ धमाका ऑफर्स की पेशकश की जा रही है। आपको बता देते हैं कि यह ऑफर यूजर्स को बीएसएनएल/BSNL की तरफ से 7 october से 8 november 2021 तक मिलने वाले हैं। यहाँ आपको बता देते है कि हर साल की तरह इस साल भी कंपनी ने इस ऑफर को एक फेस्टिव ऑफर के तौर पर लॉन्च किया है। बीएसएनएल/BSNL अब अपने यूजर्स को अपने 247 रुपये से शुरू होने वाले सभी प्लांस/Plans के साथ अतिरिक्त वैलिडीटी और डेटा दे रहा है। आपको बता देते हैं कि जिन प्रीपैड बीएसएनएल/BSNL प्लांस/Plans के साथ आपको यह ऑफर मिल रहा है, वह 247 रुपये से शुरू होकर 1999 रुपये में मिलते हैं। आइए जानते है कि आपको बीएसएनएल/BSNL की तरफ से क्या ऑफर किया जा रहा है। यह भी पढ़ें: क्या नकली है आपका Aadhaar Card? बस एक मिनट में करें पता

247 रुपये, 398 रुपये और 499 रुपये वाले प्रीपैड बीएसएनएल/BSNL प्लांस/Plans

अगर हम इन तीनों बीएसएनएल/BSNL प्लांस/Plans की बात करें तो आपको बता देते है कि इन तीनों यानि 247 रुपये, 398 रुपये और 499 रुपये वाले प्रीपैड प्लांस/Plans में आपको फेस्टिव समय के दौरान 5 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडीटी दी जा रही है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि 247 रुपये वाले प्लान/Plan में आपको 50GB हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जा रहा है। जिसके इस्तेमाल के बाद स्पीड घटकर मात्र 80Kbps ही रह जाने वाली है। हालांकि इतना ही नहीं इस बीएसएनएल/BSNL प्लान/Plan में आपको 100 SMS डेली मिल रहे हैं। इसके अलावा आपको बीएसएनएल/BSNL ट्यून्स के अलावा एरॉस नाउ का स्ट्रीमिंग बेनेफिट भी मिल रहा है। यह ऑफर आपको 6 नवंबर तक मिलने वाला है, इसका मतलब है कि इस प्लान/Plan में आपको कुल 35 दिन की वैलिडीटी मिल रही है। यह भी पढ़ें:  Jio यूजर्स एक बार करेंगे ये रिचार्ज तो सैकड़ों दिन की हो जाएगी टेंशन खत्म, देखें कमाल के ऑप्शन

अगर हम 398 रुपये की कीमत में आने वाले प्लान/Plan की चर्चा करें तो इस प्लान/Plan में आपको बीएसएनएल/BSNL की तरफ से अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा स्पीड की भी कोई समस्या आपको इस प्लान/Plan में देखने को नहीं मिल रही है। साथ ही प्लान/Plan में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिल रहा है। प्लान/Plan में आपको 100 SMS भी फ्री मिल रहे हैं। हालांकि सेल पीरीअड के दौरान इस प्लान/Plan में भी आपको 35 दिनों की वैलिडीटी मिल रही है। इसे भी पढ़ें: Vi (Vodafone Idea) ने जियो को मात देने के लिए चली गजब की चाल, अब 2GB नहीं डेली मिलेगा 4GB डेली डेटा

1999 रुपये वाले बीएसएनएल/BSNL प्लान/Plan में क्या मिल रहा है

इसके अलावा अगर हम 1999 रुपये वाले प्लान/Plan की चर्चा करें तो इस प्लान/Plan में आपको बीएसएनएल/BSNL 30 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडीटी दे रहा है। यह एक सालाना प्लान/Plan है, इसमें आपको बीएसएनएल/BSNL की तरफ से 600GB डेटा मिलता है, साथ ही इस डेटा को इस्तेमाल करने के बाद स्पीड 80Kbps रह जाती है। हालांकि प्लान/Plan में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा 100 SMS भी फ्री मिलते हैं। साथ ही आपको बीएसएनएल/BSNL PBRT के साथ अनलिमिटेड सॉन्ग बदलने का ऑप्शन भी मिल रहा है। इसके अलावा 60 दिनों के लिए लोकधुन कंटेन्ट का एक्सेस भी इस प्लान/Plan के साथ मिल रहा है। इसके अलावा आपको एक साल के लिए एरॉस नाउ का एक्सेस भी मिल रहा है। अब इस प्लान/Plan में आपको 395 दिनों की वैलिडीटी मिल रही है। यह भी पढ़ें: Vi VS Airtel: केवल 79 रुपये वाले प्लान में कौन है विजेता, देखें दोनों प्लान्स की तुलना

बीएसएनएल/BSNL के अन्य प्लान/Plan में क्या मिलता है

अब अगर इस पीरीअड के दौरान ही 485 रुपये में आने वाले या 499 रुपये में आने वाले प्लान/Plan की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इन प्लांस/Plans में आपको 0.5GB और 1GB एक्स्ट्रा डेटा डेली मिल रहा है। हालांकि इन प्लांस/Plans में आपको पहले नहीं 1.5GB और 3GB डेली डेटा मिल रहा है, इसके ऊपर से आपको यह एक्स्ट्रा डेटा भी मिल रहा है। अगर हम अब 499 रुपये की कीमत में आने वाले प्लान/Plan की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि इस प्लान/Plan में आपको डेली 3GB डेटा के साथ 35 दिनों की वैलिडीटी मिल रही है। हालांकि आने बेनेफिट्स आपको वैसे ही मिल रहे हैं, जैसे मिलते हैं। आइये जानते हैं सभी प्लान्स (Plans) के बारे में जो रिलायंस जियो (Reliance Jio) की ओर से लॉन्च किये गए हैं, विस्तार से…! 

इतना ही नहीं अगर हम 485 रुपये वाले प्लान/Plan की चर्चा करें तो इस प्लान/Plan में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता है, हालांकि इसमे स्पीड लिमिट भी है, अगर आप डेली 1.5GB डेटा को खर्च कर लेते हैं तो स्पीड 40Kbps रह जाती है। हालांकि इतना ही नहीं इस प्लान/Plan में आपको 100 SMS प्रतिदिन मिल रहे हैं। 

Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :