दिवाली के इस माहौल में जहाँ हर तरफ ऑफर्स की धूम मची है वहीँ टेलीकॉम कंपनियां भी अपने उपभोगताओं को लुभाने की होड़ में हैं। कंपनियां तरह-तरह के ऑफर्स लेकर आ रहीं हैं जिनमें डाटा और टॉकटाइम वैल्यू शामिल हैं। ऐसे ही टेलीकॉम कंपनी BSNL भी अपने उपभोगताओं के लिए एक नया ऑफर लेकर आई है। ये ऑफर टॉकटाइम पर दिया जा रहा है। दूरसंचार कंपनी ऐसे प्रीपेड टॉप-अप लेकर आ रही है जिनमें यूज़र्स को 8.8% का एक्स्ट्रा टॉकटाइम दिया जा रहा है।
अगर आप अपने BSNL प्रीपेड नंबर को 80 रुपए के टॉप-अप से रिचार्ज करते हैं तो आपको 80 रुपए का फुल टॉकटाइम मिलेगा। अगर आप 180 रुपए का रिचार्ज कराते हैं तो इसके तहत आपको 190 रुपए का टॉक वैल्यू मिलेगा। वहीँ अगर आप 410 रुपए और 510 रुपए के टॉप-अप से रिचार्ज करते हैं तो आपको 440 रुपए और 555 रुपए का टॉकटाइम दिया जा रहा है।
https://twitter.com/BSNLCorporate/status/1055114709832228864?ref_src=twsrc%5Etfw
आपको बता दें कि टेलीकॉम कंपनी यह ऑफर एक लिमिटेड समय के लिए ही दे रही है। इस ऑफर की वैध्यता 25 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक ही है। इसके साथ ही उपभोगताओं का टॉकटाइम भी तभी तक वैलिड रहेगा जबतक उनका प्रीपेड प्लान एक्सपायर न हो जाए।
BSNL ने अपने तीन सालाना प्रीपेड प्लान का भी खुलासा किया है। इनमें 1,097 रुपए, 1,699 रुपए और 2,099 रुपए के रिचार्ज शामिल हैं। इस सालाना प्रीपेड प्लान को 'रिचार्ज से आज़ादी' का नाम दिया गया है। इस प्लान की वैध्यता 365 दिन की है।
आपको बता दें कि 1,097 रुपए के रिचार्ज में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है जिसमें FUP (फ़ेयर यूसेज पॉलिसी) नहीं है। इसके साथ ही मुंबई और दिल्ली नंबर के लिए यह अनलिमिटेड कॉलिंग मान्य नहीं है। प्लान में 25GB का डाटा भी आपको मिलेगा जो सालभर के लिए वैध्य रहेगा।
अगर आप 1,699 रुपए का रिचार्ज करते हैं तो इसमें आपको रोज़ाना 2GB डाटा और 2,099 रुपए के प्लान में 4GB डाटा मिलेगा। इसके साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड रोमिंग, रोज़ाना 100 SMS और फ्री कॉलिंग रिंगटोन (PRBT) भी मिल रही है।