भारत संचार निगम लिमिटेड ने चुनिंदा सर्किल में रमज़ान के दौरान अपने Rs 899 की कीमत में आने वाले प्रीपेड प्लान पर प्रमोशनल डिस्काउंट पेश किया है। टेलिकॉम ऑपरेटर ने अपने इस प्लान में Rs 113 का डिस्काउंट ऑफर किया है जिसके बाद यूज़र्स Rs 786 अदा कर के इस प्लान को एक्टिवेट कर सकते हैं। यह प्लान आन्ध्रप्रदेश और तेलंगाना में रमज़ान और ईद तक यानी 5 जून तक मान्य है।
प्लान के बेनेफिट्स की बात करें तो इस प्लान में BSNLयूज़र्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, फ्री पर्सनलाइज़ रिंग बैक टोन (अनलिमिटेड सोंग बदलने के विकल्प के साथ), 1000 फ्री SMS और 5GB डाटा मिलता है। इस ऑफर का लाभ केवल आन्ध्रप्रदेश और तेलंगाना सर्किल के यूज़र्स उठा सकते हैं।
इसी बीच कम्पनी ने अपनी नई डायल-इन सर्विस की भी शुरुआत की है। *121# डायल कर के BSNL सब्सक्राइबर्स अपने लिए बेस्ट ऑफर्स जान सकते हैं और अगर यूज़र्स अधिक सुझाव चाहते हैं तो *121*1# डायल कर सकते हैं जिसके बाद यूज़र्स को उनके सर्किल में उपलब्ध सभी STVs की जानकारी मिलेगी।
हाल ही में BSNL ने 56 रुपये का नया प्लान पेश किया है। इस नए प्लान को लाने के साथ कंपनी ने STV46 को बंद करने की भी घोषणा की है। BSNL ने बताया है कि उसके इस नए 56 रुपये वाले प्लान में यूज़र्स को रोज़ाना 1.5GB डाटा मिलेगा। इसके साथ ही इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की रखी गई है। इस तरह हम यह कह सकते हैं कि कंपनी ने अपने नए प्लान के ज़रिये 'डाटा बेस्ड प्लान' पेश किया है। ख़ास बात आपको बता दें कि अभी इस प्लान का लाभ केवल तमिलनाडु और चेन्नई सर्किल के यूज़र्स को ही मिलेगा।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!