सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (बीएसएनएल) ने एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने अपना सस्ता प्लान बंद कर रही है। यह BSNL का पोस्टपेड प्लान है। BSNL अपने Rs 99 वाले प्लान को Rs 199 वाले प्लान में माइग्रेट कर रही है। BSNL अपने ग्राहकों को इस बारे में SMS भेज रही है। साथ ही अलर्ट क आर रही है कि बदलाव 1 सितंबर 2021 से प्रभावी होगा। यह बात टेलिकॉमटॉक की एक रिपोर्ट से सामने आई है। प्रीपेड रीचार्ज प्लान की तरह BSNL कई पॉस्टपेड प्लान भी दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के मुक़ाबले सस्ते हैं। यह भी पढ़ें: Amazon का भारी डिस्काउंट; और बेहद सस्ते में ले जाएं ये ईयरफोंस
टेलिकॉमटॉक की रिपोर्ट में कहा गया है कि BSNL अपने Rs 99 वाले प्लान को बंद कर रही है। फिलहाल, ग्राहकों को Rs 199 वाले प्लान में माइग्रेट किया जा रहा है। Rs 99 वाले प्लान जिन यूजर्स के पास वैधता बची है, कंपनी षड उनसे अभी आइट्रिक पैसे देने होंगे। वैधता खत्म होने के बाद यूजर्स को Rs 199 या अपनी मर्ज़ी का प्लान लेना होगा। यूजर्स Rs 99 वाला प्लान नहीं ले सकेंगे क्योंकि अब यह उपलब्ध नहीं है। यह भी पढ़ें: 50MP कैमरा वाला Redmi 10 Prime भारत में हुआ लॉन्च, ये है सेल और प्राइस की जानकारी
बीएसएनएल (BSNL) के Rs 199 वाले प्लान में देश भर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। वॉयस कॉलिंग में किसी तरह की पाबंदी नहीं है। यूजर्स को 25GB फेयर-यूसेज पॉलिसी (FUP) डाटा मिलता है। साथ ही, हर दिन 100SMS का भी लाभ मिलेगा। BSNL यूजर्स को जो SMS मिल रहा है। Rs 199 वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 25GB डाटा, प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलेगा। Rs 99 वाले प्लान को बंद कर दिया गया है आपको 1 सितंबर 2021 से Rs199 वाले प्लान में माइग्रेट किया जा रहा है। यह भी पढ़ें: TRAI ने उठाया बड़ा कदम! अब नंबर पोर्ट करने पर नहीं मिलेगा किसी भी प्रकार का स्पेशल ट्रीटमेंट, देखें पूरा मामला