हाल ही में भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने अपने युसेरसके बारे में कुछ खास और नया लाने का सोचा है और इसकी के चलते एक फैसला किया है। इन दिनों यूज़र्स को नए STV प्लान के जरिए बेहतर सुविधा देने के लिए बीएसएनएल अपने पुराने प्लान को रिवाइज भी कर रहा है। कंपनी ने अपने कई पुराने प्लान्स को बंद करने का फैसला किया है अत प्लान्स शामिल हैं। इसके साथ ही बीएसएनएल के ये बंद होने वाले सभी प्लान्स लम्बी वैधता के साथ आते हैं। इस तरह बंद होने वाले ये प्लान्स किसी भी तरह की वॉइस कॉलिंग सुविधा के साथ नहीं आते हैं।
बीएसएनएल ने पांच एसटीवी प्लान को बंद किया है। बंद किए गए सभी प्लान 549 रुपये से लेकर 4,498 रुपये तक की कीमत वाले हैं। इनमें पहला कॉम्बो 549 एसटीवी का है। इसमें यूजर्स को 2 जीबी डाटा हर दिन मिल मिलता था और इस प्लान की वैधता 60 दिनों की थी। इसमें यूजर्स को रिंग बैक टोन की भी सुविधा मिल रही थी।
वहीं दूसरा प्लान कॉम्बो 561 एसटीवी है, जिसमें यूजर्स को हर दिन 1 जीबी डाटा मिलता था और इस प्लान की वैधता 80 दिनों की थी। यूजर्स को रिंग बैक टोन की सुविधा इस प्लान में भी मिलती थी।
तीसरा प्लान 2798 रुपए का प्लान है डाटा प्लान था जिसमें यूजर्स को हर दिन 1 जीबी डाटा मिलता था। इस प्लान की वैधता 365 दिन यानी पूरे एक साल की थी। एफयूपी लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 40 केबीपीएस की स्पीड से फ्री डाटा मिलता था। इसके अलावा बीएसएनएल ने 3998 रुपए और 4498 रुपए के प्लान को भी बंद कर दिया है। इन दोनों प्लान में 1.5 जीबी डाटा और 2 जीबी डाटा रोज़ाना मिल रहा था। ये दोनों ही प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आते थे।
आपको बता दें कि इससे पहले BSNL ने 666 रुपए के डाटा प्लान की वैधता 129 दिनों से घटाकर 122 दिन कर दी थी। TelecomTalk के मुताबिक, इन को इन सभी बंद हुए प्लान्स को केवल तमिल नाडू और चेन्नई सर्किल में बंद किया गया है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
Vodafone के इस कदम से यूजर्स हो सकते हैं नाराज़